- हिल एरियाज में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार

GOPESHWAR: उत्तराखंड में मौसम ने राहत दी है, लेकिन बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में हाईवे पर लैंड स्लाइडिंग के कारण यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही हैं। शुक्रवार को एक बार फिर मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। ऐसे में करीब तीन हजार तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ में रोका गया है। इसके अलावा बद्रीनाथ, हेमकुंड और केदारनाथ के आसपास चोटियों पर बर्फबारी हुई।

चोटियों पर हुई बर्फबारी

शुक्रवार को हिल एरियाज में सुबह रुक-रुक कर बारिश का दौर चला, लेकिन दोपहर बाद मौसम साफ हो गया। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई है। इस बीच बद्रीनाथ के पास लामबगड़ में गुरुवार देर रात मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम ने सुबह नौ बजे तक मलबा साफ कर यातायात सुचारु कर दिया, लेकिन यह स्थिति शाम को बदल गई। मलबा आने से हाईवे फिर बंद हो गया। जोशीमठ के नायब तहसीलदार बल्लू लाल ने बताया कि हाईवे से मलबा हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ी से रुक-रुक कर मलबा गिर रहा है। इससे दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को पड़ावों पर रोका गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।