- कई दिन से फंसे एक हजार से ज्यादा यात्री अपने गंतव्य को रवाना

- शाम 5 बजे फिर हुआ लामबगड़ में लैंडस्लाइड, हाईवे बंद

देहरादून: चमोली के लामबगड़ में लैंड स्लाइड के कारण बंद बद्रीनाथ हाईवे पांच दिन बाद खुला तो लेकिन उसके बाद दोबारा लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया। हालांकि, यहां कई दिनों से फंसे एक हजार से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी में भी गंगोत्री हाईवे दोपहर करीब दो बजे मलबा आने से बंद हो गया।

शाम को फिर लैंडस्लाइड

सोमवार को पांच दिन में बद्रीनाथ हाईवे खुलने के बाद वहां फंसे यात्रियों ने तो राहत की सांस ली, उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा स्लाइडिंग जोन को पार कराया गया। वे तो अपने गंतव्य को रवाना हो गए, लेकिन इसके बाद शाम करीब 5 बजे लामबगड़ में दोबारा लैंड स्लाइड हुआ, जिससे हाईवे दोबारा बंद हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है, मंगलवार तक हाईवे खुलने की संभावना है। वहीं, उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी में दोपहर दो बजे मलबा आने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया। चुंगी बड़ेथी में रुक-रुककर पहाड़ी से स्लाइड हो रहा है। फिलहाल गंगोत्री जाने वाले यात्रियों को मनेरा बाईपास रूट से भेजा जा रहा है। इधर पिथौरागढ़ में टनकपुर -तवाघाट हाईवे दूसरे दिन भी नहीं खोला जा सका। चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाला तवाघाट-दारमा मार्ग भी बंद है। तवाघाट-नारायण आश्रम सहित जिले के नौ मार्ग बंद हैं।