- नरेंद्रनगर राजमहल में पंचांग गणना कर तय की गई तिथि

- 6 मई को तड़के सवेरे सवा चार बजे खुलेंगे कपाट

RISHIKESH: ग्रीष्मकाल के लिए भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि वसंत पंचमी के मौके पर विधि-विधान के साथ घोषित कर दी गई है। बदरी विशाल के कपाट म् मई को तड़के सवेरे सवा चार बजे खोले जाएंगे। बदरीनाथ के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल से तेल कलश यात्रा ख्ख् अप्रैल को बदरीनाथ के लिए रवाना हो जाएगी।

ख्ख् अप्रैल को रवाना होगा तेल कलश

बुधवार को वसंत पंचमी के पावन मौके पर नरेंद्रनगर राजमहल में बदरीनाथ के कपाट खोलने की तिथि की गणना की गई। विधि विधान से पूजा-हवन के बाद राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल व संपूर्णानंद जोशी ने पंचांग गणना कर शुभ मुहूर्त निकाला। इसके बाद टिहरी राजघराने के मुखिया महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि ख्ख् अप्रैल को तेल कलश (गाढ़ू घड़ी) बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह, बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।