प्रयाग संगीत समिति प्रेक्षागृह में आयोजित सीजन तीन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से झूमे दर्शक

ALLAHABAD: हर साल की तरह इस बार सीजन तीन बहार से बहार तक कार्यक्रम प्रयाग संगीत समिति स्थित मेहता प्रेक्षागृह में शानदार आयोजन हुआ। शहर की जानी मानी हस्तियों ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ। मिलन मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद नए व पुराने गानों की लड़ी ने माहौल के साथ ही दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के कई जस्टिस समेत शहर के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

याद आए पुराने पल

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम पुष्पा शुक्ला के मौसम है आशिकाना गीत से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने कहीं दीप जले कहीं दिल, आ जाने जा, लम्बी जुदाई, नील गगन की छांव, तत्पश्चात डॉ। डीएन शुक्ला व पुष्पा शुक्ला की संगीतमय जोड़ी ने जैसे ही हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने गीत की प्रस्तुति की वैसे ही इस गीत पर हाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। डॉ। जीके शांगलू ने दिल को है तुमसे प्यार, ये न बता सकूंगा मैं, शरदा वर्मा व पुष्पा की जोड़ी ने किसी राह में किसी मोड़ पर, स्मृति शांगलू ने आशिकी टू का फेमस सांग सुन रहा है ना तू गीता गया। मास्टर तनय, डॉ। सुबोध जैन व डॉ। एसपी मिश्रा ने भी अपने सुरों से समा बांध दिया।