मुंबई (हिटलिस्ट)। हाल ही में रिलीज हुआ साहो का टीजर इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि मेकर्स ने फिल्म में प्रभास के विजुअल्स को मोस्ट इफैक्टिव बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। वीएफएक्स का यूज करके फिल्म के एक्शन सीक्वेंसेस को हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेस में बदल दिया गया है। वहीं अब फिल्म में किए गए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट्स में किस नए एक्सपेरिमेंट से डायरेक्टर सुजीत ने उठाया है पर्दा, देखते हैं यहां।

औरों से हटकर करने की कोशिश

साहो के डायरेक्टर सुजीत कहते हैं, 'मैं इस बात को जानता था कि सिर्फ ओरिजनल IMAX कैमरे ही इस बिग बजट एंटरटेनर मूवी के साथ फुल जस्टिस कर सकते हैं। अभी तक लगभग सभी फिल्म मेकर्स IMAX स्क्रीन के लिए अपनी मूवीज को डिजिटली री-मास्टर करवाते आए हैं। वहीं व्यूअर्स को डायरेक्ट IMAX कैमरों से शूट हुए दमदार एक्शन सीक्वेंसेस पहली बार साहो में देखने को मिलेंगे।'

एक दिन नहीं रिलीज होगी साहो, बाटला हाउस और मिशन मंगल, टला अक्षय, प्रभाष और जाॅन का महासंग्राम

साबित होगी बिगेस्ट एक्शन एंटरटेनर

सुजीत कहते हैं कि साहो हिंदी सिनेमा की एक बिगेस्ट एक्शन एंटरटेनर होगी और ऐसे में इसे हाई-इंड कैमरा और इक्विप्मेंट्स से शूट करना पूरी तरह से जायज है। फिल्म को बड़ा प्रोडक्शन बजट मिलने और इसके क्रू के लंबे-लंबे घंटों तक काम करने के एवज में इतना तो बनता ही था कि हमारी ऑडियंस बेस्ट विजु ̧अल स्पेस में एक्शन सीक्वेंसेस को एंज्वाॅय करे। इतना ही नहीं फिल्म के ट्रेलर को भी IMAX फॉर्मेट पर ही रिलीज किया गया है।

shaheen@mid-day.com

ज्योतिषी बनेगा 'बाहुबली', लोगों को बताएगा समय अच्छा है या बुरा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk