मुंबई (एएनआई)। मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में जमानती वारंट जारी किया। कंगना के खिलाफ यह वारेंट अदालत में पेश नहीं होने के लिए जारी किया गया। कोर्ट ने कंगना को पेश होने का मौका दिया था, मगर एक्ट्रेस वहां नहीं पहुंची। जिसके बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया। कंगना रनौत के वकील, जो अदालत में मौजूद थे, उन्होंने कहा कि वे समन को उच्च न्यायालय में चुनौती देना चाहते हैं। जिसकी अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।

अख्तर ने किया था मानहानि का केस
कंगना को यह समन जावेद अख्तर मामला के चलते दिया गया। अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ तीन नवंबर को आपराधिक रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसमें कथित तौर पर ऋतिक रोशन के साथ उनके झगड़े में उनका नाम घसीटने की टिप्पणी शामिल थी। उनके द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, अख्तर ने एक टीवी समाचार चैनल पर एक साक्षात्कार के दौरान कंगना द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है। अख्तर का कहना है कि कंगना उनका नाम उन्हें बदनाम कर रही थी। यह मानहानि का केस है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk