बजाज ने 2012 में पेश किया था कांसेप्ट कार

ऑटो एक्सपो 2012 में बजाज ऑटो ने RE 60 के नाम से एक कांसेप्ट कार पेश किया था। तब इसे क्वॉड्रिसाइकिल कहकर बुलाया था। कंपनी इसे कार नहीं मानती थी बल्कि क्वाड्रिसाइकिल कहती रही। बाद में इसका नाम क्यूट कर दिया गया। कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर में 32 किमी का माइलेज देगी। इसमें 216.6 सीसी का इंजिन लगा है, जो सीएनजी और एलपीजी दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटा होगी। फिलहाल कंपनी इस कार को तुर्की, श्रीलंका, पेरू, केन्या सहित कई देशों में निर्यात कर रही है। वहीं टाटा की नैनो बाजार में डिमांड के लिए तरस रही है। दुनिया में और भी सस्ती कारें भी हैं, सस्ती कार बनाने में चीन सबसे आगे है।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

होंडा लाएगी सस्ती और छोटी कार

टाटा नैनो, भारत

टाटा मोटर्स ने दुनिया की सबसे सस्ती कार नैनो बाजार में उतार कर सबको चौंका दिया था। यह प्रोजेक्ट टाटा के तत्कालीन चेयरमैन रतन टाटा के सपनों की कार थी। उन्होंने इसकी लांचिंग खुद की थी। एक लाख रुपये की इस कार ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मार्च 2011 के दौरान मुंबई में 8,707 कारें बिक गईं थीं। कार की कीमत करीब 2 लाख रुपये से शुरू है। इस कार में पीछे की ओर इंजिन लगा है। 2 सिलेंडर की इस कार में 624 सीसी का इंजिन लगा है। डिमांड कम होने और डीलर्स द्वारा ऑर्डर नहीं करने के कारण अटकलें हैं कि टाटा मोटर्स इस कार का उत्पादन बंद कर सकती है।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

रतन टाटा ने किया खुलासा, जानें किस गलती की वजह से फेल हुई नैनो

चेरी क्यूक्यू, चीन

यह कार चीनी कंपनी 2006 से चेरी ऑटोमोबाइल बना रही है। 2006 में कंपनी ने चेरी क्यूक्यू से नाम बदल कर चेरी क्यूक्यू3 कर दिया था। कंपनी ने चेरी क्यूक्यू6 सुपरमिनी के नाम से एक नई कार लांच की थी। चेरी क्यूक्यू को 2010 में बेस्ट चाइनीज ब्रांड के खिताब से नवाजा गया था। इस कार की कीमत करीब 3 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

बंद होगी दुनिया की सबसे सस्ती कार! नैनो जैसी और भी हैं सस्ती कारें हैं दुनिया में

मारुति सुजुकी 800, भारत

2004 तक मारुति सुजुकी 800 भारत के कार बाजार पर राज करती थी। भारत में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार थी। इस कार को 1984 में लांच किया गया था। मारुति सुजुकी 800 अपने लांचिंग से लेकर बंद होने तक 29 लाख कारों का आंकड़ा पार कर चुकी थी। इस कार की कीमत करीब 3.22 लाख रुपये थी। कार में 796 सीसी का इंजिन लगा था।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

मारुति, होंडा और टोयोटा कारें होंगी और सस्ती

गीले एमआर, चीन

सेडान जैसी इस कार को साल 2000 से चीनी कंपनी गीले ऑटोमोबाइल बनाती है। 4 सिलेंडर वाले इस कार में 16 वाल्व हैं। इस कार की कीमत तकरीबन 3.5 लाख रुपये से शुरू होती है।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

बाजार में नैनो जैसी बुरी तरह पिट गईं ये कारें, फिर भी कंपनियां बंद नहीं कर रही इनका प्रोडक्शन

गीले एचक्यू एसआरसी, चीन

यह कार भी चीनी कार कंपनी गीले ऑटोमोबाइल ही बनाती है। कंपनी ने इस कार को डिहात्सु चाराडे 1980 मॉडल के प्लेटफार्म पर विकसित किया था। इस कार की कीमत करीब 3.7 लाख रुपये से शुरू है। 4 सिलेंडर वाली इस कार में भी 16 वॉल्व हैं।

bajaj qute : डिमांड में पिटी नैनो को टक्‍कर देने आ रही बजाज की सस्‍ती कार,ये हैं दुनिया की सस्‍ती कारें

बेंगलुरु की सड़को पर दौड़ेगी बिना ड्राइवर वाली कार

नोट : कार की सभी कीमतें साल 2011 के अनुसार है।

Business News inextlive from Business News Desk