मुंबई। इंटरनेशनल सॉक्स ब्रांड Balenzia ने मुंबई के मलाड के फेमस मॉल इन्फिनिटी में अपना पहला फ्रेंचाइजी स्‍टोर खोलने की घोषणा की है। बता दें कि इस ब्रांड के लिए यह साल का दूसरा और अब तक का पहला फ्रेंचाइजी लॉन्च है। कंपनी के इस कदम ने ब्रांड के प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है। इससे उन उद्यमियों को भी बहुत सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो इस फ्रेंचाइजी के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।

बलेंजिया की फ्रेंचाइजी मजबूत करेगी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड

मुंबई में इस फ्रेंचाइजी के खुलने के साथ ही बलेंजिया अपने स्टोर्स की संख्या लगातार बढ़ा रही है। भारतीय बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए कंपनी फ्रेंचाइजिंग को एक मॉडल के रूप में इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। आउटलेट का संचालन करते हुए कंपनी अपने स्टोर की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है। बलेंजिया कंपनी का लक्ष्य डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर ब्रांड को और भी समृद्ध करना है। ग्राहकों के लिए मोजे की खरीदारी आसान हो और उन्हें अपनी पसंद के मोजे मिल सकें, कंपनी इसी बिजनेस मॉडल को लेकर बहुत तेजी के साथ काम रही है।

इंटरनेशनल सॉक्स ब्रांड Balenzia ने मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला पहला फ्रेंचाइजी स्टोर

फ्रेंचाइजी से जुड़ने के हैं बड़े फायदे

Balenzia जैसे प्रतिष्ठित और बढ़ते हुए ब्रांड के साथ जुड़ने से फ्रेंचाइजी को कई फायदे मिलते हैं। नए फ्रेंचाइजी ब्रांड की प्रतिष्ठा और कस्टमर बेस का लाभ उठा सकते हैं। व्यापक उत्पाद लाइन के साथ Balenzia की मजबूत मार्केटिंग और ब्रांडिंग का सपोर्ट भी उन्हें मिलता है। यह उनके लिए एक आकर्षक अवसर साबित होता है। तेजी से बढ़ते इस ब्रांड के साथ फ्रेंचाइजी जुड़ते हैं तो उन्हें भी फायदा होगा। बलेंजिया की स्‍ट्रेटजी हेड श्रुति गुप्ता का कहना है कि 'हम मुंबई में फ्रेंचाइजी के उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हमें ब्रांड के प्रति बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और हम फ्रेंचाइजिंग के माध्यम से अपनी भौतिक उपस्थिति का विस्तार करने के लिए उत्साहित हैं। मुंबई हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमें यहां अपने ग्राहकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है। मुंबई में यह हमारा पांचवां स्टोर है और हम अपने ग्राहकों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के प्रति उत्साहित हैं। उच्च गुणवत्ता वाले, स्टाइलिश और आरामदायक मोजे उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।'

उद्यमियों में मिलेंगे शानदार अवसर

Balenzia की फ्रेंचाइजी, उद्यमियों को एक अलग तरह की मुहिम का हिस्सा बनने का शानदार अवसर प्रदान करती है। कंपनी का बिजनेस मॉडल और उनके निवेश अच्छा रिटर्न देते हैं। Balenzia फैशन स्टेटमेंट सॉक्स की बढ़ती मांग का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है। कंपनी आने वाले वर्षों में अपनी वृद्धि और सफलता को जारी रखने के लिए तैयार है और इन्फिनिटी मॉल में फ्रैंचाइजी स्टोर का खुलना इस यात्रा में मील का महत्वपूर्ण पत्थर है।

इंटरनेशनल सॉक्स ब्रांड Balenzia ने मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला पहला फ्रेंचाइजी स्टोर

मार्वल और डिज्नी जैसे फेमस ब्रांड्स ने Balenzia को दिया है लाइसेंस

मार्वल और डिज्नी जैसे प्रतिष्ठित नामों से लाइसेंस प्राप्त Balenzia व्यापक पोर्टफोलियो के साथ मोजे का एक अग्रणी ब्रांड है। वार्नर ब्रदर्स और कार्टून नेटवर्क जैसे नाम इससे जुड़े हुए हैं। 70 से अधिक लाइसेंस के साथ यह ब्रांड वयस्कों और बच्चों के लिए कैरेक्टर मर्चेंडाइज और उपहारों की व्यापक रेंज पेश करता है। ब्रांड के पास एथलेटिक, कैजुअल और फॉर्मल मोजे का अच्छा कलेक्शन है। Balenzia अपने ग्राहकों को उच्च-गुणवत्ता वाले सॉक्स का बेहतरीन एक्‍सपीरियंस देने पर रात दिन काम कर रही है। इस कंपनी के मोजे स्टाइलिश और आरामदायक होने के साथ ही इंटरनेशनल स्‍टैंडर्ड पर बनाए गए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk