सकुराजिमा, जापान

यह वोल्केनो जापान के क्युशु में स्थित है। यहां 1914 से लावा बह रहा है। यह दुनिया के सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है। अभी हाल ही में अगस्त 2017 के दौरान इसमें विस्फोट हुआ था।

ये हैं दुनिया के सक्रिय ज्‍वालामुखी,आए दिन उगलते रहते हैं राख और लावा

कोटोपाक्सी, इक्वेडोर

यह ज्वालामुखी एंडीज पर्वत का एक हिस्सा है। यह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में है। इस ज्वालामुखी पर्वत में अंतिम बार विस्फोट अगस्त 2015 में देखा गया था। इस ज्वालामुखी पर्वत की ऊंचाई 5,897 मीटर है।

ये हैं दुनिया के सक्रिय ज्‍वालामुखी,आए दिन उगलते रहते हैं राख और लावा

माउंट टैडे, स्पेन

स्पेन के केनेरी द्वीप में यह ज्वालामुखी स्थित है। इसकी ऊंचाई 3,718 मीटर है। इस ज्वालामुखी पर्वत की चोटी ही स्पेन की सबसे ऊंची जगह है। अंतिम बार इस ज्वालामुखी में विस्फोट 18 नवंबर, 1909 में हुआ था।

ये हैं दुनिया के सक्रिय ज्‍वालामुखी,आए दिन उगलते रहते हैं राख और लावा

अरेनाल ज्वालामुखी, कोस्टारिका

इस ज्वालामुखी की ऊंचाई 1,670 मीटर है। यह कोस्टारिका के अलाजुएला प्रांत में स्थित है। इसमें अंतिम बार विस्फोट 2010 में देखा गया था। इस ज्वालामुखी पर्वत की चट्टानें 7,000 साल पुरानी हैं। 1968 में विस्फोट के बाद दशकों तक इसमें विस्फोट नहीं हुआ तो इसे सुसुप्त ज्वालामुखी घोषित कर दिया गया था।

ये हैं दुनिया के सक्रिय ज्‍वालामुखी,आए दिन उगलते रहते हैं राख और लावा

माउंट मेरापी, इंडोनेशिया

इस ज्वालामुखी पर्वत की ऊंचाई 2,930 मीटर है। इसकी स्थिति मध्य जावा में है। 1548 के बाद से यह ज्वालामुखी लगातार सक्रिय है। 1994 में इस ज्वालामुखी के विस्फोट से 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस ज्वालामुखी में अंतिम बार विस्फोट 10 मार्च, 2014 में देखा गया था।

ये हैं दुनिया के सक्रिय ज्‍वालामुखी,आए दिन उगलते रहते हैं राख और लावा

International News inextlive from World News Desk