कोर्ट ने पांच-पांच लाख के दो मुचलके पर बालकृष्ण को रिहाने करने का आर्डर दिया। बालकृष्ण को जुलाई में फेक पेपर्स के बेस पर पासपोर्ट बनवाने के चार्ज में अरेस्ट किया गया था। सीबीआई इन चार्जेज पर इंवेस्टिगेशन कर रही है। सीबीआई ने यह केस लास्ट इयर 23 जुलाई को रजिस्टर किया था।


बालकृष्ण ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी से फर्जी सर्टिफ़िकेट हासिल किया था जबकि यूनिवर्सिटी ने सीबीआई से कहा कि बालकृष्ण ने वहां कभी पढाई ही नहीं की है।

National News inextlive from India News Desk