जल्द होगा सजा का एलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुई बॉल टेंपरिंग में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में भूकंप आ गया है। मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कार्यकारी महाप्रबंधक टीम परफॉर्मेंस पैट हावर्ड और सीनियर कानूनी सलाहकार इयान रॉय से इस मामले में बातचीत की है। इस मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने बताया कि, आज बॉल टेंपरिंग में शामिल तीनों खिलाड़ियों स्मिथ, बेनक्राफ्ट और वार्नर को इस सीरीज से निलंबित कर दिया गया है उन्हें तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटने का फरमान जारी किया गया है। सीए प्रमुख ने साथ ही ये भी कहा कि अगले 24 घंटों में इन खिलाड़ियों की सजा का एलान भी कर दिया जाएगा।

टेस्ट में विराट से आगे हैं स्मिथ

स्टीव स्मिथ पर अगर लंबा बैन लगता है, तो इसका असर उनके करियर पर जरूर पड़ेगा। स्मिथ मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। बेईमानी से इतर उनकी प्रतिभा पर नजर डालें तो वह भारत के विराट कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं। विराट मॉर्डन क्रिकेट में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, बस एक जगह है जहां वह पीछे हैं वो है टेस्ट रिकॉर्ड। टेस्ट में स्टीव स्मिथ कोहली से बहुत आगे हैं। ऐसे वक्त में अगर स्मिथ पर साल भर या उससे ज्यादा का बैन लगता है तो विराट के पास उनके आगे निकलने का सुनहरा अवसर होगा।

टेस्ट में कौन है बेस्ट

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड :

मैच - 66

रन - 5554

औसत - 53.40

बेस्ट स्कोर - 243

शतक - 21

अर्धशतक - 16

स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच - 64

रन - 6199

औसत - 61.37

बेस्ट स्कोर - 239

शतक - 23

अर्धशतक - 24

डॉन ब्रेडमैन से होती है तुलना

टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी खिलाड़ी को सबसे अच्छा बल्लेबाज माना गया है, तो वो हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन। ब्रेडमैन का टेस्ट औसत 99.94 था। इतना बेहतर एवरेज आज तक किसी बल्लेबाज का नहीं हुआ। यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी इस मुकाम को कभी नहीं छू पाए। मगर ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज बन चुके स्टीव स्िमथ मॉर्डन क्रिकेट के ब्रेडमैन कहे जाते हैं। स्मिथ का टेस्ट औसत 61.37 है, ब्रेडमैन के बाद यह दूसरा सर्वाधिक औसत है। यही नहीं आईसीसी टेस्ट रैकिंग में स्मिथ को 945 अंक तक पहुंच चुके थे, वो बस ब्रेडमैन से 15 अंक दूर हैं। खैर बैटिंग परफॉर्मेंस से इतर मैदान पर कप्तानी करते समय बॉल टेंपरिंग की घटना ने स्मिथ को काफी बदनाम कर दिया है। पिछले कुछ सालों में स्मिथ ने जो इज्जत पाई थी, वो सब धुल गई। अब अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनके ऊपर लंबे समय का बैन लगाता है तो स्मिथ के सारे रिकॉर्ड पीछे छूट जाएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk