लखनऊ / बलिया (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के बलिया में मास्क न पहनने वालों को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटने वाले एसडीएम के खिलाफ शासन ने एक्शन ले लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में सीएम ऑफिस की ओर से ट्वीट किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया एसडीएम चौधरी द्वारा लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला संज्ञान में लिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ऑफिस ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप, श्री अशोक चौधरी को निलंबित कर दिया गया है और राजस्व परिषद में संलग्न किया गया है। अशोक चौधरी ने पुलिस कर्मियों के साथ बेल्थरा रोड में एक अभियान के दौरान लोगों को लाठियों से पीटा था।


पुलिस के साथ मिलकर पीटना शुरू कर दिया
बता दें कि ज्ञात हो कि कल गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेल्थरा रोड तहसील के पास एसडीएम अशोक चौधरी एक अभियान चला रहे थे। यह अभियान डिस्टेसिंग व मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ शुरू हुआ था। इस दाैरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था उनको एसडीएम ने पुलिस के साथ मिलकर पीटना शुरू कर दिया था। उन्होंने भरी बाजार में भी लोगों पर लाठियां बरसाईं। इस दाैरान वहां पर पुलिस की लाठियों से बचने की कोशिश में भगदड़ मच गई थी। इस दाैरान कई लोग चोटिल भी हुए थे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सेाशल मीडिया पर एसडीएम के इस कृत्य की आलोचना होने लगी थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने मामले को सज्ञान में लेकर फिलहाल एसडीएम को सस्पेंड कर दिया है।

National News inextlive from India News Desk