- पेट में दर्द की शिकायत लेकर आया था मरीज

LUCKNOW: बलरामपुर में एक पेशेंट ऐसा आया कि डॉक्टर भी भौचक्के रह गए। दरअसल पेशेंट की दोनों किडनी एक ही तरफ एक-दूसरे के ऊपर थी और पेशेंट को कोई दिक्कत नहीं। जबकि सामान्यत: एक किडनी पेट में दाई ओर और एक बाई ओर होती है। खदरा निवासी शमशाद (ख्फ्) को गुरुवार को पेट में दर्द की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। डॉ। आरके गुप्ता ने बताया कि यह मैलरोटेड समस्या है। जिसके कारण ही मरीज की बाई किडनी दाई किडनी के नीचे है। इंट्रीवीनल पाइलोग्राफी से इसकी पुष्टि हुई। इसके कारण पेशेंट को आज तक कोई दिक्कत नहीं है। अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि उसकी एक किडनी में स्टोन है जिसके कारण उसे दर्द हो रहा था। उसका ऑपरेशन कर दर्द से निजात मिल जाएगी लेकिन किडनी के डिस्लोकेशन को ठीक नहीं किया जाएगा। क्योंकि इस उम्र तक उसे कोई समस्या नहीं हुई और दोनो किडनी सामान्य रूप से काम कर रही है।