अमरीकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रहे ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, ''यह (मुसलमानों के आने पर बैन) तो केवल एक सुझाव था, तब तक के लिए जब तक हम पता लगा लें कि चल क्या रहा है....अस्थायी प्रतिबंध की बात थी, वो तो अभी लगाया भी नहीं गया है।'' मुसलमानों के अमरीका आने पर पाबंदी वाले बयान को लेकर ट्रंप की अमरीका और दुनियाभर में आलोचना हुई थी।

Sadiq Khan London mayor

लंदन के नए मेयर सादिक़ ख़ान ने इस बात पर चिंता जताई थी कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वो अपनी मुस्लिम मान्यताओं की वजह से अमरीका नहीं जा पाएंगे। हालांकि ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अगर सादिक़ ख़ान अमरीका की यात्रा पर आएंगे तो वो इसे अपवाद के रूप में देखेंगे। ख़ान ने ट्रंप के इस बयान को ख़ारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 'न्यूयार्क के इस बिज़नेसमैन का यह बयान अज्ञानता भरा है।'

US election

ट्रंप गुरुवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक के दौरान वो उन नेताओं से भी मिलेंगे जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी की दावेदारी का विरोध किया है, जैसे पॉल रेयान जो हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर हैं।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk