'बैंग बैंग' ने फर्स्ट डे 27.54  करोड़ की अर्निंग की और सलमान खान की फिल्म 'किक' की 26.40 करोड़ की कमाई को बीट करके इस ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही 'बैंग बैंग' उन ऑल टाइम फिल्मों की लिस्ट में टॉप फाइव में शामिल हो गयी जिन्होंने फर्स्ट डे सबसे ज्यादा अर्निंग की थी. पहली फिल्म है 'धूम 3' जिसने फर्स्ट डे 36 करोड़ का बिजनेस किया, फिर है 'चेन्नई एक्सप्रेस' जिसने 33.10 करोड़ का बिजनेस किया, फिर नंबर है 'एक था टाइगर' 32.92 करोड़ के कलेक्शन के साथ और फोर्थ है 'सिंघम रिर्टन्स' 32 करोड़ कमा कर जिसके बाद 'किक' को हटा कर पांचवे नंबर पर आ गयी है 'बैंग बैंग'.

2 ऑक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 27.54 करोड का बिजनेस किया हैं. 'बैंग बैंग' ने ईद में रिलीज सलमान की फिल्म 'किक' को पीछे छोड़ दिया है. 'किक' ने रिलीज के पहले दिन करीब 26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म व्यूअर्स की हॉट फेवरेट बनी हुई है, जिसमें ऋतिक और कैटरीना की सिजलिंग कमेस्ट्री और बॉलिवुड के लेबल से बहुत ऊपर के एक्शन का बहुत बड़ा हाथ है. ऋतिक यूं भी अपने डांस मूव्स और एक्शन के लिए फेमस हैं.

'बैंग बैंग' को फेस्टिवल सीजन के चलते वेकेशंस का फुल एडवांटेज मिल रहा है. फिल्म तीन लेग्वेजेस हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज की गयी है. बहरहाल फर्स्ट डे के बाद अब सेकेंड डे पर कलेक्शन का फ्लो हल्का सा स्लो हो गया है. सेकेंड डे की कमाई के बाद फिल्म एक बार फिर 'किक' से पीछे हो गयी है क्योंकि सेकेंड डे 'किक' का कारोबार बढ़ा था और 'बैंग बैंग' का घटा है. 'किक' का कलेक्शन था 27.15 करोड़ जबकि 'बैंग बैंग' ने 24.04 करोड़ कमाये हैं. यानि 'किक' की दो दिन की टोटल कमाई थी 53.55 करोड़ जबकि 'बैंग बैंग' ने कमाए हैं 51.62 करोड़. अब दूसरा टारगेट है 100 करोड़ कमाने का, देखना होगा इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 'बैंग बैंग' को कितना टाइम लगता है क्योंकि सेटरडे को छुट्टी नहीं है. फिल्म 'किक' से पहले 100 करोड़ कमा कर साल की दूसरी बड़ी हिट बनेगी या नहीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk