सौम्य सरकार के करियर के पहले शतक की मदद से बांग्लादेश ने बुधवार को यहां पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 अपने नाम करके पहली बार इस टीम का क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ उसने 16 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सिर्फ दूसरी जीत दर्ज की थी.
 
पाकिस्तान के 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने सरकार की 110 गेंद में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से खेली नाबाद 127 रन की तूफानी पारी की बदौलत 39.3 ओवर में ही दो विकेट पर 251 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. बांग्लादेश को सरकार और तमीम इकबाल (64) ने पहले विकेट के लिए 145 रन जोडक़र शानदार शुरुआत दिलाई. सरकार ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम (नाबाद 49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 11.4 ओवर में 97 रन की अटूट साझेदारी की.

Bangladesh vs Pakistan

इससे पहले पाकिस्तान की टीम कप्तान अजहर अली (101) के करियर के पहले शतक के बावजूद 49 ओवर में 250 रन पर सिमट गई थी. अजहर ने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. अजहर ने पदार्पण कर रहे साथी सलामी बल्लेबाज समी असलम (45) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन और हारिस सोहेल (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पाकिस्तान ने 43 रन पर अंतिम छह विकेट गंवा दिए. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी-20 मैच शुक्रवार को ढाका में खेला जाएगा. 2010 में शाहिद आफरीदी के शतक के बाद अजहर वनडे में शतक जडऩे वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk