कानपुर। न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई बांग्लादेश क्रिकेट टीम शुक्रवार को बाल-बाल बच गई। बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में मैच होना था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद जा रहे थे। ये सभी क्रिकेटर अभी मस्जिद पहुंचे ही थे वहां कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। हमले की खबर मिलते ही सभी मेहमान खिलाड़ी भागकर तुरंत गाड़ी में पहुंचे और सीधे होटल के लिए निकल गए।


सभी खिलाड़ी सुरक्षित

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने हमले के बारे में टि्वटर पर जानकारी दी है। बोर्ड ने टि्वटर पर लिखा, 'बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में है और यहां मस्जिद में हुए हमले के बाद सभी को सुरक्षित होटल में पहुंचा दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट से संपर्क में है।'


मैच हुअा कैंसिल
इस हमले के बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट अब कैंसिल कर दिया गया है। इसको लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बातचीत की। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'क्राइस्टचर्च में हताहत सभी लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि दोनों टीमें और सपोर्ट स्टाॅफ पूरी तरह से सेफ है। शनिवार को होने वाले मैच को कैंसिल किया जा रहा है।'

आज ही खेला गया था पहला टेस्ट, जानें किसने फेंकी थी पहली गेंद


Ind vs Aus : बिना बल्ले के छक्का लगाने चले रोहित, हुए स्टंप आउट

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk