बरहन। आंवलखेड़ा आर्यावर्त बैंक में पिछले 25 दिन से कामकाज ठप है। बताया गया है कि बीएसएनल का बिल न जमा होने के कारण बीएसएनएल का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।

आंवलखेड़ा में आगरा जलेसर मार्ग स्थित आर्यावर्त बैंक में पांच अक्टूबर से लेनदेन व अन्य कार्य प्रभावित है। भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड कार्यालय का एक लाख रुपये से अधिक का बिल जमा ना होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। इससे आस-पास के गांव से आने वाले उपभोक्ता परेशान है। जनक सिंह निवासी नगला हरसुख का कहना है कि वह पिछले 10 दिन से लगातार चार किलोमीटर दूर बैंक जा रहे हैं। बैंक में मेरा कार्य नहीं हो पा रहा है। संतोष कुमार निवासी अगरपुर तीन दिन से लगातार बैंक जा रहे हैं। उपशाखा प्रबंधक दानपाल सिंह का कहना है कि बीएसएनल का बिल जमा ना होने कारण कनेक्शन काट दिया गया है इसके चलते दिक्कत हो रही है। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। एसडीओ खंदौली गौरव कुमार का कहना है कि बीएसएनल का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया गया है।