त्योहारी मजा फीका न हो

जी हां इन दिनों बैक कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान काफी साफ दिखाई दे रही है। अभी से कर्मचारी अपनी लंबी छ़ट्टियों को लेकर तैयारी कर रहे हैं। अगले सप्ताह पांच दिन तक वे काम काज से दूर अपनों संग मौज मस्ती जो करने वाले हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आपका भी त्योहारी मजा फीका न हो। यानी की अगर लंबी शॉपिंग का प्लान हो तो आपको इधर दो तीन दिन में ही बैंक से जुड़े काम निपटाने होंगे, क्योंकि 21 से 25 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे। जिसमें बुधवार यानी 21 को नवमी की छुट्टी है। इसके बाद गुरुवार 22 अक्टूबर को दशहरा के उपलक्ष्य में अवकाश हैं। फिर शुक्रवार 23 अक्टूबर को मोहर्रम की और  24 को महीने का चौथा शनिवार होने से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद भी फिर साप्ताहिक अवकाश यानी की 25 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में यह बैंक सीधे 26 अक्टूबर सोमवार को खुलेंगे।

शनिवार होने की वजह से

इस संबंध में यूपी बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के मंत्री सुधीर सोनकर का कहना है कि बैंक कर्मचारी आने वाले उपभोक्तओं के कामों को छुट्टी से पहले पूरा करने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि यह लंबी छुट्टी महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से पड़ गई है। इस दौरान इन पांच दिनों में करीब चार हजार करोड़ रुपये की बैंकिंग नहीं हो सकेगी लेकिन ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए बैंक इंतजाम कर रहे हैं। एटीएम आदि में काफी स्टॉक में पैसे की व्यवस्था की जाएगी। जिससे वैकल्िपक व्यवस्था के तौर से लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। आउटसोर्सिंग एजेंसियों के अलावा इनहाउस स्टाफ की एक स्पेशल टीम गठित की जा रही है। एटीएम में पैसे न होने पर अधिकारियों के पास तुरंत मैसेज पहुंचेगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk