इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Bank Holidays in January 2023: अगले महीने बैंक से जुड़ा काम हो या फिर किसी तरह की फाइनेंशियल प्‍लानिंंग करने जा रहे हैं, तो अभी से तैयार हो जाएं। आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें होली समेत अन्‍य त्‍योहारों के अलावा सैटरडे, संडे जैसे वीकली हॉलीडे शामिल हैं। ये हॉलीडेज 3, पांच, सात, आठ, 9, 11, 12, 19, 22, 25, 26 और 30 मार्च को हैं। इसमें सात मार्च को होलिका दहन, आठ मार्च होली और 30 मार्च को रामनवमी भी शामिल है। इसमें कुछ हॉलीडेज ऐसे भी हैं, जो राज्‍यों पर लागू नहीं है। ये है पूरी लिस्‍ट...


03 मार्च- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद

05 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

07 मार्च-होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, नागपुर, पणजी, रांची में बैंक बंद रहेंगे.

08 मार्च-धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अहमदाबाद, अगरतल्ला, गंगटोक, इम्फाल, पटना, रायपुर, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, शिमला, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

09 मार्च-होली (पटना)

11 मार्च-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

12 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 मार्च-गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू में बैंक रहेगा बंद

25 मार्च-चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 मार्च-रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 मार्च-रामनवमी के मौके भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, रांची और नागपुर में बैंक बंद रहेगा.

नहीं होगी परेशानी

हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा का बेनिफिट ले सकते हैं और घर बैठे बैंक से जुड़े लगभग सभी कामों को निपटा सकते हैं। यह सर्विस 24 घंटे चालू रहती है।

Business News inextlive from Business News Desk