इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। Bank Holidays in May 2023: अगले महीने यानी मई में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो पहले RBI की हॉलीडे लिस्‍ट देखकर जरूर प्‍लानिंग कर लें। इसकी अनदेखी आपकी फाइनेंशियल प्‍लानिंग अिगाड़ सकती है। दरअसल, अगले माह 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें त्‍योहार, जयंती के अलावा सेटरडे और संडे भी शामिल हैं. हम आपको स्‍टेटवाइज हॉलीडे की पूरी लिस्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ये है हॉलीडे लिस्‍ट

1 मई- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस के चलते गुवाहाटी, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, त्रिवेंद्रम, पणजी, पटना में बैंक बंद रहेंगे

5 मई- बुद्ध पूर्णिमा के चलते भोपाल, चंडीगढ़, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला में बैंक बंद रहेंगे

7 मई- रविवार

9 मई- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के चलते कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे

13 मई- सेकेंड सेटरडे

14 मई- संडे

16 मई- राज्य दिवस के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे

21 मई- संडे

22 मई- महाराणा प्रताप जयंती के चलते शिमला में बैंक रहेंगे बंद

24 मई- त्रिपुरा में काजी नजरुल इस्लाम जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे

27 मई- फोर्थ सेटरडे

28 मई- संडे

ये टिप्‍स आएंगे काम

बैंक बंद होने के बावजूद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के थ्रू भी लेनदेन कर सकते हैं। मोबाइल और नेट बैंकिंग के अलावा UPI भी एक अच्‍छा ऑप्‍शन है। इससे भी आसानी से मनी ट्रांसफर और अिल पेमेंट किया जा सकता है।

Business News inextlive from Business News Desk