-एसबीआई का लॉकर तोड़ 550 ग्राम सोना, छह लाख की नकदी चोरी

PATNA: अब बैंक के लॉकर भी सुरक्षित नहीं हैं। लॉकर को तोड़कर उसमें रखी ज्वेलरी और नकदी गायब होने लगे हैं। गर्दनीबाग थाना स्थित स्टेट बैंक की शाखा से लॉकर तोड़कर 550 ग्राम सोने, 700 ग्राम चांदी के जेवर और छह लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली गई। सोमवार को लॉकर से सामान निकालने के लिए खाताधारक पहुंचे तो लॉकर टूटा मिला। लॉकर में रखे सामान गायब थे। खाताधारक ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर लॉकर धारक ने गर्दनीबाग थाना में बैंक प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बैंक पहुंच छानबीन की।

पांच साल पहले लिया किराए पर

शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि लॉकर से सामान गायब होने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। छानबीन के लिए तकनीकी सेल से मदद ली जा रही है। बताया गया कि न्यू यारपुर झुनझुन महल के पीछे मकान संख्या एन-84 निवासी सेवानिवृत शिक्षक हरिवंश सिंह ने एसबीआई की गर्दनीबाग रोड नंबर-6 सी स्थित शाखा में पांच साल पूर्व किराए पर लॉकर लिया था। इसमें उनकी मां, पत्नी और बहू के सोने के 550 ग्राम एवं चांदी के 700 ग्राम जेवर और छह लाख रुपये नकद रखे थे। सोमवार को वह लॉकर से रुपये निकालने बैंक पहुंचे। बैंक के एक अधिकारी केसाथ जब लॉकर रूम पहुंचे तो लॉकर खुला मिला। जेवर और नकदी गायब थे। लॉकर के भीतर लगा लीवर भी टूटा हुआ था।