शादी पैतृक गांव से करने का फैसला

जी हां हाल ही में हुई बिहार के मनेर टोला निवासी नेवी सैनिक विनोद कुमार राय की मैनेजर बेटी स्नेहा की शादी काफी चर्चा में हैं। स्नेहा मुंबई में एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वहीं इनकी एक बहन विनिता पुणे से एमबीबीएस कर रही है और तीसरी बहन बिदुशी फैशन डिजाइनर है। स्नेहा की परवरिश मुंबई में ही हुई है। वहां के खुले माहौल में रही स्नेहा का रिश्ता हाल ही में कोरैया, जयनगर, मधुबनी के रहने वाले अनिल कुमार यादव के साथ तय हुआ था। अनिल कुमार इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। वर्तमान में यह नेवल डाकयार्ड कोलाबा में तैनात है। सगाई के बाद स्नेहा के परिजनों ने शादी पैतृक गांव से करने का फैसला लिया। स्नेहा भी काफी खुश हुई।

जब बैंक मैनेजर बारात लेकर पहुंची लेफ्टिनेंट कमांडर दूल्‍हे के द्वार,रथ पर बैठी दुल्‍हन का हुआ खूब सत्‍कार

जब दुल्हन बनकर रथ पर हुई सवार

बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले स्नेहा ने अपनी शादी को यादगार बनाने का फैसला लिया। इस दौरान उसने दूल्हों के बारात लेकर आने वाली परंपरा को तोड़ दिया। वह खुद दुल्हन के लिबास में तैयार होकर रथ पर सवार हुईं। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ पूरी बारात लेकर दानापुर आर्मी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गयी। घर परिवार के लोग सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांधे हुए थे। इस दौरान बारात में सभी लोगों ने खूब मस्ती की। खास बात तो यह है कि जिस रास्ते से बारात निकल रही थी रथ पर बैठी लोग दुल्हन को देख हैरान हो रहे थे। वहीं जब यह बारात दूल्हे के द्वार पर पहुंची तो वहां भव्य स्वागत सत्कार हुआ और रस्मों रिवाजों शादी पूरी हुई।

गजब! यहां नायब तहसीलदार की रीडर ने रिश्वत में मांगी 4 हजार रुपये संग 4 किलो ताजी मटर

National News inextlive from India News Desk