- बैंक रोड पर ट्रैफिक से हांफ रही पूरी व्यवस्था

- स्कूलों में छुट्टी होने पर उठानी पड़ती प्रॉब्लम

GORAKHPUR: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार में अतिक्रमण रोड़ा बन रहा है। अति व्यस्ततम इलाकों में जहां अतिक्रमण की वजह से ट्रैफिक प्रभावित है। वहीं वन-वे के नियमों का कायदे से पालन न होना भारी पड़ रहा है। शहर के बैंक रोड की हालत ऐसी हो गई है कि रात में आठ बजे के बाद ही आवागमन में सहूलियत हो पाती है। इनक्रोचमेंट की अनदेखी, दुकानदारों की मनमानी और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी का कोरम यहां पर दर्द बढ़ा देता है। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि अग्रसेन तिराहे से लेकर विजय चौक तक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है। दिन में आवागमन को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है।

अतिक्रमण से समस्या रहती बरकरार

टाउनहाल तिराहे से अग्रसेन तिराहा होते हुए विजय चौक की तरफ ट्रैफिक का लोड रहता है। ढाई सौ से अधिक छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आने जाने वाली भीड़ के अलावा दर्जनभर बैंक के ग्राहकों का प्रेशर भी सड़क झेलती है। इसी रोड के आसपास इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज होने से स्टूडेंट्स की भीड़ भी हरदम रहती है। कॉरपोरेट ऑफिस, बैंक में आने-जाने वाले लोग, स्कूल-कॉलेज की भीड़ से बेहाल बैंक रोड पर ट्रैफिक का रेग्युलेशन नहीं हो पा रहा। पुलिस कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद यहां आवागमन में दिक्कत होती है। यदि दोनों ओर से फोर व्हीलर आ गए तो सड़क ठसाठस हो जाती है।

यहां पर यह होती प्रॉब्लम

- सड़क के दोनों ओर इनक्रोचमेंट से आवागमन में असुविधा होती है।

- स्कूलों में छुट्टी के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल निष्प्रभावी हो जाता है।

- पार्किग की असुविधा से जहां-तहां वाहनों को खड़ा करने से जाम लगता है।

- भारी भीड़ के बावजूद वन वे का अभाव ट्रैफिक का दर्द बढ़ा देता है।

- अग्रसेन तिराहा मोड़ के पास बसफोड़ों के सड़क पर होने से समस्या आती है।

- नगर निगम का कूड़ेदान सड़क किनारे रखने से भी अक्सर जाम लग जाता है।

- रिक्शा, ऑटो और फोर व्हीलर के आवागमन से समस्या खड़ी हो जाती है।

यह है इसका समाधान

- बैंक रोड पर एक तरफ से आवागमन की व्यवस्था बनाई जाए।

- टाउनहाल, अग्रसेन तिराहा, विजय चौक होते हुए गोलघर से आवागमन का रूट बने।

- गलियों से सड़क पर आने वाले रास्तों को जरूरत के हिसाब से ब्लॉक किया जाए।

- सड़क के दोनों पटरियों को पूरी तरह से साफ रखा जाए। वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था बने।

- सड़क के किनारे बने कूड़ेदान, पोल और तारों को हटाकर रास्ता क्लियर कराया जाए।

- अग्रसेन तिराहा से टाउनहाल तक वन-वे के नियमों का पालन कराने से लोड कम होगा।

- इस रोड पर फोर व्हीलर के आवागमन पर रोक लगे। बाजार करने वाले पैदल चलें।

वर्जन

बैंक रोड पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। विजय चौराहा से लेकर अग्रसेन तिराहा, बक्शीपुर चौराहा और अन्य सभी प्वॉइंट्स पर ट्रैफिक कर्मचारियों को तैनात किया जाता है। स्कूलों में छुट्टी आने पर थोड़ी समस्या आती है। इसलिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया है ताकि कहीं पर कोई समस्या न आने पाए।

- आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक