JAMSHEDPUR: विलय व प्राइवेटाइजेशन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले आहूत दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहा। बैंकों के मुख्य द्वार पर ताले लटके रहे, जिससे कोल्हान क्षेत्र की 542 शाखाएं व 649 एटीएम बंद रहे। इससे लगभग 1500 करोड़ का कारोबार बाधित रहा। हड़ताल में इन बैंकों के लगभग 4500 कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।

करते रहे प्रदर्शन

हड़ताल के दौरान सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बैंक कर्मचारी व अधिकारी अपनी-अपनी शाखा के सामने धरना-प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान बैंक कर्मियों ने सरकार व बैंक प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। बंदी के बावजूद कुछ ग्राहक पहुंच गए थे। उनमें से कुछ चुपचाप लौट गए, जबकि कुछ ने बैंक कर्मियों के समर्थन में नारे लगाए। इस हड़ताल को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड (सीटू), एटक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन व एलआइसी कर्मचारी यूनियन का समर्थन मिला।

हड़ताल में रहे सक्रिय

हड़ताल के दौरान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक रिंटू रजक व हीरा अरकने की अगुवाई में बैंक आफ बड़ौदा में एनसीबीइए के रामजी प्रसाद, आरएनपी सिंह, रितेश सिंह, कुंदन कुमार, बेफी के डीएन सिंह, जितिस खवास, अमित मित्रा, आइबोक के मानकी देवगम, सुब्रतो घोष, हीरालाल विश्वकर्मा, एसबीआइ के टी। शशि कुमार, गोपाल रजक, एमएस कलसी, बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष एआइबीइए के सपन अदक, पुलक सेनगुप्ता, सस्मिता साहू, खुशबू मुंडा, पीएनबी के समक्ष एआइबीइए के आरए सिंह, सुमित मुखर्जी, किंजल कुमार, एनसीबीइ के सपन दास, डीके अग्रवाल, केके दुबे के अलावा यूको बैंक में प्रेमलाल साहू, सिंडिकेट बैंक में केके सहाय, श्वेता कुमारी, ओरिएंटल बैंक में अभिनव झा, सुंदर मोहन बास्के, चिता कुमारी, अशोक रजक, पीपी वर्मा, आंध्रा बैंक में प्रीति गुप्ता, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेश पाल, केनरा बैंक के साथी मुकेश झा, कारपोरेशन बैंक में रामशंकर झा व आरके पाठक ने हड़ताल का नेतृत्व किया।

ये हैं बैंककर्मियों की मांगे

यूएफबीयू की ओर से की गई 12 सूत्री मांगों में पांच दिवसीय बैं¨कग, समान काम के बदले समान वेतन, रिटायरमेंट लाभ को आयकर से मुक्त करना, मूल वेतन में विशेष भत्ता का मर्जर, अपडेट पेंशन, पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी, नए पेंशन स्कीम को रद करना, बैं¨कग कारोबार की अवधि एक समान तय करना और अधिकारियों के लिए नियत कार्य अविध तय करना आदि शामिल हैं।