पटना (ब्‍यूरो)। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बैंकों की टाइमिंग बदल गई है। सुबह 10 से दो बजे दोपहर तक बैंक खुले रहेंगे। इस संबंध में बिहार राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति ने निर्देश जारी किया है। इस अवधि में नकद जमा, निकासी, सरकारी ट्रांजेक्शन, एटीएम में कैश लो¨डग, चेक क्लीयरेंस और बिल पेमेंट आदि होगा। पासबुक प्रिंटिंग, नया खाता खोलने और आधार कार्ड से संबंधित कार्य नहीं होंगे।

एक मीटर की दूरी पर रहेंगे

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि एक साथ शाखा में पांच ग्राहक ही रहें। उनके बीच एक मीटर का फासला हो। यह भी निर्णय लेने के लिए कहा गया है कि बैंक स्टाफ की उपलब्धता के अनुसार रोटेशन बनाकर 50 फीसदी स्टाफ को रोज ड्यूटी पर बुलाएं। अगर पांच किलोमीटर के अंतर्गत उनकी एक से अधिक शाखा हैं तो अपने स्तर से क्लस्टर निर्धारित कर एक नोडल शाखा से ही अपने ग्राहकों को बैं¨कग सेवा प्रदान करें।