ALLAHABAD: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना हेतु गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के लोगों से आवेदन मांगा गया है। स्वत: रोजगार योजना में 50 हजार से 15 लाख रुपए तक की योजनाओं में बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। एग्जाम्पल के तौर पर लघु डेरी फार्म योजना, रेडीमेड गारमेंट योजना, कम्प्यूटर हार्डवेयर योजना, मेडिकल स्टोर शाप योजना, बेकरी व मिठाई दुकान योजना आदि है। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)) ने बताया कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की वार्षिक आय 56460 रुपए से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने रोजगार को शुरू करने का यह बेहतर मौका हो सकता है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र हेतु सादे कागज पर अपना नाम, पिता का नाम, पूर्ण पता, योजना का नाम, योजना की लागत अंकित करते हुए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित आधार की फोटो कॉपी चस्पा करनी होगी। आवेदन पत्र को 23 मई तक विकास भवन के कमरा नंबर 82 में जमा कराना होगा। आवेदन पत्र को निगम की वेबसाइट अनुगम पर भी लोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मई को विकास भवन में किया जाएगा।