- बैंक बंद होने के कारण एटीएम पर कैश की निर्भरता

- कुछ में मिला कैश, अधिकांश पर लटका रहा ताला

Meerut । बैंक बंद होने के कारण लोग शनिवार को एटीएम से कैश निकालने पर निर्भर रहे। लेकिन लोगों को एटीएम ने भी मायूस किया। शहर में कुछ ही एटीएम चले जिनमें से कैश निकाला।

ये एटीएम चले

शहर में शास्त्रीनगर में एसबीआई का एटीएम से कैश निकला। वहां पर दोपहर से लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। वहीं साकेत स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम से भी कैश निकला। इसके अलावा गढ़ रोड स्थित विजया बैंक में लोगों को कैश मिला। दिल्ली रोड पर भी एसबीआई का एक एटीएम चल रहा था।

अधिकांश एटीएम पर लटका रहा ताला

शनिवार को शहर के अधिकांश एटीएम पर ताला लटका रहा। शहर में अभी तक केवल दो दर्जन ही एटीएम है जोकि शुरू हो पाए हैं। शेष में अभी तक ताला ही लटका हुआ है।

सोमवार को खुलेंगे बैंक

शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी थी। जबकि रविवार को भी छुट्टी है। अब सोमवार को बैंक खुलेंगे। एटीएम में पैसा न होने के कारण सोमवार को बैंकों में भीड़ रहने की उम्मीद है।

----

आज हो सकती है ज्यादा परेशानी

रविवार होने के कारण अधिकांश लोगों की छुट्टी होती है। इसीलिए रविवार को लोगों को कैश की किल्लत से जूझना पड़ सकता है। क्योंकि अधिकांश एटीएम खाली पड़े हुए हैं।