8 मार्च से 15 मार्च तक बंद रहेंगे बैंक

8 मार्च को बैंक में रविवार का अवकाश रहेगा

9 और 10 मार्च यानि सोमवार और मंगलवार को होली का अवकाश रहेगा।

11-12-13 मार्च यानि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों की हड़ताल प्रस्तावित है

14 मार्च को दूसरे शनिवार के तहत बैंकों का अवकाश रहेगा।

15 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे

9 संगठन बैंकों की हड़ताल में होंगे शामिल

हड़ताल के दौरान सभी सरकारी रहेंगे बंद, प्राइवेट रहेंगे खुले

Meerut। अगर आप बैंक के कुछ काम मार्च के लिए टाल रहे हैं या मार्च में बैंक के जरूरी काम हैं तो समय से निपटा लें। इस बार मार्च में बैंक 8 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसकी वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए बेहतर हैं कि पहले ही प्लानिंग कर लें। इस बार बैंकों में अवकाश और हड़ताल एक साथ पड़ रही है।

प्राइवेट में नहीं होगी हड़ताल

11, 12 व 13 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल केवल सरकारी बैंकों में ही रहेगी। जबकि प्राइवेट बैंक इससे अलग रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहान पर हड़ताल की जा रही है। यूनियन के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि इसके तहत फोरम से जुड़े 9 संगठन शामिल हैं। जिसके अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हैं।

बैंकों में अवकाश के दौरान कस्टमर्स को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। एटीएम में पर्याप्त कैश की व्यवस्था कराई जाएगी। लोगों से अपील हैं कि लेनदेन के लिए अधिक से अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग करें।

संजय कुमार, एलडीएम, मेरठ