- स्कूल मैनेजमेंट के इंटरव्यू फेस करने के लिए पैरेंट्स कर रहे कोचिंग

- कई बुजुर्ग गार्जियन भी ज्वाइन कर रहे इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स

- पर्सनॉलिटी इंप्रूवमेंट पर भी खास ध्यान दे रहे अभिभावक

Meerut। अच्छे स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना हर एक अभिभावक का सपना होता है.इसके लिए वो हर जतन करते हैं। स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक अब अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ा रहे हैं। अपने बच्चों के लिए पैरेंट्स पर्सनॉलिटी क्लास ज्वाइन कर रहे हैं।

बहुत ही मुश्किल है जी

तैयारी के लिए बाजार में विभिन्न तरह की बुक्स जैसे गो फोर इंटरव्यू, ये इंटरव्यू का है सवाल, इम्प्रूव यूआर पर्सनेलिटी, पर्सनेलिटी एंड स्पीकिंग कोर्स वन मंथ, वन मंथ इम्प्रूव इंग्लिश स्पीकिंग आदि नाम की आई बुक्स को खरीद रहे हैं।

किताबों की बढ़ रही सेल

निंबस बुक्स स्टोर के संचालक रामकुमार ने बताया कि उनके यहां भी इस तरह की विभिन्न बुक्स मिल रही हैं। वहीं सुभाष बाजार स्थित दीपक बुक स्टॉल के संचालक दीपक सिंह ने बताया कि इस तरह की बुक्स में करंट अफेयर्स की भी डिमांड है। इनकी रेंज 75 रुपए से शुरु होकर आठ सौ रूपये तक है।

सीडी के जरिए पढ़ाई

स्कूलों के इंटरव्यू के लिए गार्जियन डिजिटल तरीके से भी तैयारी कर रहे हैं.यही नहीं कई पैरेंट्स सीडी भी खरीद रहे हैं। सीडी में ऑडियो व वीडियो के जरिए पैरेंट्स अपनी इंग्लिश इंप्रूव कर रहे हैं।

हो सकते हैं यह सवाल

- आप हमारे स्कूल में ही क्यों एडमिशन दिलाना चाहते हैं?

- आज की सरकार से आप कितना सहमत है?

- आपकी नजर में बच्चों के लिए स्कूल की क्या इंर्पोटेंस है ?

- आपके बच्चाें का सबसे स्ट्रांग या वीक प्वाइंट क्या है?

- आप अपने बच्चे का फ्यूचर किस और देखते हैं?

- अपने बच्चे का पोटेंशियल बढ़ाने के लिए किस तरह से ध्यान देंगे?

- आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन क्या हैं ?

- आपके शहर की सबसे बड़ी समस्या क्या हैं ?

- कहीं कोई क्रिमिनल रिकार्ड तो नहीं है?

- आपको अपनी स्कूलिंग के दौरान किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था?

- आप अपने स्कूल में किस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा वीक थे। कहीं इंग्लिश वीक तो नही ?

- आपकी इनकम क्या है ?

- देश के पहले राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का नाम क्या है ?

- आप शिक्षा के अधिकार के बारे में क्या समझते है ?

- आपका वर्तमान समय के एजुकेशन पैटर्न पर क्या कहना है ?

- एजुकेशन सिस्टम में किस तरह के बदलाव जरुरी है?

अच्छे स्कूल में एडमिशन ना होने की स्थिति में पैरेंट्स डिप्रेशन में चले जाते हैं। उनके लिए अपने बच्चे को फेस करना मुश्किल हो जाता है। कभी कभार पैरेंट्स को गिल्ट फिलिंग होती है। खासकर जिनकी इमेज सोसाइटी में बहुत अच्छी हो। ऐसे पैरेंट्स की इमेज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

डॉ। अनिता मॉरल, मनोवैज्ञानिक

आजकल इस तरह के पैरेंट्स बहुत आ रहे हैं जिनको अपने बच्चों के एडमिशन की टेंशन है। वह किसी नामचीन स्कूल में एडमिशन कराने के चक्कर में इतने चिंतित हो जाते हैं कि डिप्रेशन तक के शिकार हो जाते हैं।

डॉ। पूनम देवदत्त, मनोचिकित्सक

------------

कर रहे हैं तैयारियां

मैनें पिछले साल भी अपने पोते के लिए इंटरव्यू दिया था। इसबार मेरी पोती का एडमिशन होना है, उसके लिए तैयारी कर रहा हूं। मैनें इसके लिए कुछ बुक्स खरीदी है जिनसे मैं जानकारी ले रहा हूं क्या सवाल पूछे जा सकते हैं।

विनेश तोमर

स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराना है। पिछले साल मैनें अपने बेटे के लिए इंटरव्यू दिया था, अब अपनी बेटी के लिए इंटरव्यू देना है।

दिव्या

-------------

क्या कहते है स्कूल्स

स्कूलों में कोई भारी भरकम इंटरव्यू नहीं होता है, केवल बेसिक जानकारी व नॉर्मल से सवाल किए जाते हैं। इसलिए इसे इंटरव्यू नहीं कह सकते हैं।

-राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव

पैरेंट्स से इतने मुश्किल सवाल नहीं पूछे जाते हैं, केवल उनसे सामान्य सवाल होते है वो भी बेसिक जानकारी के लिए।

-मधु सिरोही, प्रिंसिपल, एमपीजीएस स्कूल

हमारे स्कूल में इंटरव्यू नहीं लिया जाता है, पैरेंट्स से कुछ सिंपल से सवाल होते हैं, जिसके वो आसानी से जवाब भी दे सकते हैं।

प्रेम मेहता, प्रिंसिपल सिटी वोकेशनल

--------------

कहां कब एडमिशन

- सीजेडीएवी सेंटेरी पब्लिक स्कूल में नर्सरी व एक का दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। नर्सरी में 35 व क्लास एक में 70 सीटों पर दाखिला होना है।

- शांति निकेतन व सेंट जेवियर्स ग‌र्ल्स स्कूल में क्लास वन के दाखिले के लिए 13 से ऑनलाइन शुरु हो चुके हैं।

- दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी व क्लास एक तक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।

- दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल में प्री नर्सरी व नर्सरी व केजी व एक के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। प्रक्रिया ऑफलाइन व ऑनलाइन है।

- ट्रांसलेम एकेडमी में एक से नौंवी तक के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं।

- सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में एलकेजी में 105 सीट हैं, छह व सात को रजिस्ट्रेशन होगा।