कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Barcelona 5-0 Real Betis : मैच के शुरुआत से ही बार्सा ने आक्रामक रुख अपनाया और गोल के कई मौके भी उसे मिले। हालांकि पहली कामयाबी उसे मैच के 25वें मिनट में जोआओ फेलिक्स ने गोल कर दिलाई और बार्सिलोना के फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया। एक गोल से पिछडऩे के बाद रियल बेटिस को दूसरा झटका बार्सिलोना के स्टार रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने दिया। लेवांडोवस्की के गोल की मदद से बार्सिलोना ने 2-0 की बढ़त बना ली। पहले हाफ में इसके बाद कोई गोल न हो सका और बार्सिलोना ने 2-0 की बढ़त के साथ ही दूसरे हाफ में प्रवेश किया। पहले हाफ के अंत में कई मौके गंवाने के बाद बार्सा ने दूसरे हाफ की शुरुआत करने के लिए थोड़ा अधिक सतर्क रहने का फैसला किया। 62वें मिनट में बार्सा ने सीधे फ्री किक पर गोल कर स्कोर 3-0 कर बार्सिलोना की जीत तय कर दी। इसके बाद 66वें मिनट में राफिन्हा और 81वें मिनट में केन्सेलो ने गोल दागा। केन्सेलो का गोल मैच का आखिरी गोल रहा और बार्सिलोना ने 5-0 के अंतर से जीत हासिल कर ली।

चेल्सी ने खेला ड्रॉ
इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को चेल्सी और बोर्नमाउंट के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मैच को जीतकर चेल्सी की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-10 में जगह बनाना चाहती थी। लेकिन बोर्नमाउंट ने उसकी उम्मीदों को तोड़ दिया और उसे गोल रहित ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा। चेल्सी की टीम ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और उसे 1 में जीत हासिल हुई है, जब दो मुकाबले उसने ड्रॉ खेले। 5 प्वाइंट्स के साथ चेल्सी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 14वीं पोजीशन पर है।