एकेटीयू ने फीस बढ़ाई, कैंडिडेट्स को नहीं है इसकी जानकारी

BAREILLY

एकेटीयू ने बीटेक, एमबीए आदि कोर्सेस की फीस चुपके से बढ़ा दी, लेकिन स्टूडेंट्स को इसकी जानकारी नहीं दी। इसके चलते स्टूडेंट्स को कंप्यूजन हो रही है। दरअसल, एकेटीयू ने एंट्रेस एग्जाम पास करने वाले जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 15 हजार और एससी-एसटी के कैंडिडेट्स को 10 हजार का ड्राफ्ट काउंसिलिंग सेंटर पर जमा करने का एड जारी किया था। अब काउंसिलिंग सेंटर्स को भेजी गई गाइडलाइन जारी कर एकेटीयू ने जनरल, ओबीसी के कैंडिडेट्स को 20 हजार और एससी-एसटी कैंडिडेट्स से 12 हजार का ड्राफ्ट जमा कराने को कहा है।

चार सेंटर्स पर होगी काउंसिलिंग

काउंसिलिंग के लिए जिले में सिद्धि विनायक, एसआरएमएस वूमेन, फ्यूचर कॉलेज और केसीएमटी को सेंटर्स बनाया गया है। इन पर चार राउंड में काउंसिलिंग होगी। पहला राउंड 24 जून से चार जुलाई तक चलेगा। इसमें कैंडिडेट्स का रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फिलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट होगा। साथ ही कैंडिडेट्स चाहे तो काउंसिलिंग भी छोड़ सकते हैं। सेकेंड राउंड 6 से 11 जुलाई तक चलेगा। इसमें फिर से फ्रे श रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट होगा। थर्ड और फोर्थ राउंड 13 जुलाई से 27 जुलाई तक होगा। इसमें फिर से वही प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी। 30 जुलाई को कैंडिडेट्स सेंटर्स पर रिपोर्टिग करेंगे। जहां पर उनकी बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस लगेगी। दो से आठ अगस्त तक चलने वाले पांचवें राउंड में फिर से यह प्रक्रिया अपनाइर्1 जाएगी।

काउंसिलिंग शेड्यूल

24 जून-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

25 जून-1000 से 4000 तक

26 जून-4001 से 10 हजार तक

27 जून-10,001 से 40 हजार तक

28 जून-40,001 से लास्ट तक