-जोन के नया पैरामीटर के आधार पर शासन ने जारी की लिस्ट

-21 दिनों तक कोई केस न आने पर आएगा ग्रीन जोन में

बरेली- थर्सडे को बरेलियंस के लिए दो खबरें एक साथ आयीं, जिसमें एक खबर दिक्कतें बढ़ाने वाली तो दूसरी राहत देनी वाली थी। जहां शाम को आईवीआरआई से आयी रिपोर्ट में 4 केस और कोरोना के मिले हैं। वहीं हेल्थ मिनिस्ट्री के नए क्राइटेरिया के तहत बरेली रेड जोन से 21 दिनों बाद ओरेंज जोन में आ गया है। प्रमुख सचिव चिकित्सा ने इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा है। होम मिनिस्ट्री के निर्देशों के तहत अब बरेलियंस को ओरेंज जोन के तहत मिलने वाली राहत भी मिल सकती है। वहीं अब मझगंवा को भी हॉटस्पॉट बनाया जाएगा और 500 मीटर का एरिया सील किया जाएगा। दूसरी ओर अब डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भी खुलने की उम्मीद बन गई है, क्योंकि कोर्ट कंटेनमेंट जोन में नहीं है। इस संबंध में एडीएम सिटी ने डिस्ट्रिक्ट जज को पत्र भेज दिया है।

1 मई को आया था रेड जोन में

हजियापुर में झोलाछाप की कोरोना संक्त्रमण से मौत और उसके संक्त्रमण की चेन का खुलासा नहीं होने से बरेली में खतरा अधिक माना गया था। इसके बाद एक मई को केंद्र सरकार से जारी लिस्ट में बरेली समेत प्रदेश के 19 जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया था। वहीं पड़ोसी जिले बदायूं, पीलीभीत को ओरेंज जोन में रखा गया था। लॉकडाउन 4 में सेंर्टल गर्वनमेंट ने राज्य सरकारों को जबकि बदायूं और पीलीभीत को ऑरेंज जोन में रखा गया था। लॉकडाउन-4 में केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करने के अधिकार राज्य सरकारों को हस्तांतरित किए गए थे। इसी के तहत अब बरेली ओरेंज जोन में आ गया है। हालांकि हॉटस्पॉट और बफर जोन में पाबंदियां लागू रहेंगी।