BAREILLY: बरेली की सड़कों पर भैंसा का आतंक है। मुय सड़कों पर डेयरी संचालक भैंस छोड़ देते हैं। इसकी वजह से आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं। यही नहीं भैंसों के झुंड़ ट्रैफिक में बाधा बन गए हैं। थसर्ड को तो अयूब खां चौराहा से

चौपुला रोड पर भैंसो ने जमकर आतंक मचाया। सड़क पर जाम लग गया,दो एंबूलेंस फंस गई। बीच सड़क पर भैंस कभी ट्रैफिक सिग्नल के पोल तो कभी लोगों के वाहनों पर सींग मारती रही। कई लोग जमी भी हुए।

निगम-बीडीए में पिसती जनता

जनता को भैंसों के आतंक से मुक्ति दिलाने में नगर निगम और बीडीए का टकराव रोड़ा बन रहा है.निगम ने गोकुल नगरी के लिए शहर के बाहर जमीन चिह्नित की लेकिन बीडीए इस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं करा रहा। मेयर ने इसके लिए दो बार बीडीए को पत्र लिख चुके हैं।

चहेते बफैलो स्विमिंग पूल

- पेट्रोल पंप के सामने डेलापीर तालाब

- सिविल लाइंस अक्षय विहार तालाब

- मेयर ऑफिस के पीछे का तालाब

- इसाइयों की पुलिया स्थित तालाब

- धोपेश्वर मंदिर के पास का तालाब

कहां-कहां है आतंक

- रामपुर गार्डेन के पास तबेला

- प्रभा टाकीज रोड तबेला

- आरए बाजार स्थित तबेला

- सदर बाजार स्थित तबेला

- सिंधुनगर कटरा चांद खां का तबेला

- तपेश्वरनाथ मंदिर स्थित तबेला

- बदायूं रोड से करगैना तक कई तबेले

रक्षामंत्री को बफैलाे ने रोका

- 6 फरवरी को मनोहर पर्रिकर आर्मी परिक्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे

- हाई सिक्योरिटी के बावजूद सदर बाजार में भैंसों ने रोका था काफिला

- भैंसों की वजह से फंसने पर करीब घंटे भर तक लेट हुई थी प्रेसवार्ता

वर्जन -

भैंसें स्वच्छ भारत मिशन की हवा निकाल रही हैं। जहां देखो वहीं गंदगी कर देती हैं। जिसकी बदबू से जीना दूभर हो जाता है। निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

संगीता सरन, हाउसवाइफ, रामपुर गार्डेन

करीब 3 माह पहले दौड़ते हुए रोड क्रॉस करती भैंस ने मेरी फोर व्हीलर में टक्कर मार दी थी। इससे विंड स्क्रीन, साइड मिरर टूटे थे।

प्रमोद, बिजनेसमेन, सिन्धु नगर

वनखंडीनाथ मंदिर के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए भैंसों का झुंड उमड़ता है। जिससे हर दिन सुबह और शाम को जाम लगता है। एक्सीडेंट भी होते हैं।

सुरेश राठौर, अध्यक्ष रामलीला समिति, जोगीनवादा

पिछले दिनों सिकलापुर के पास करीब दर्जन भर भैंसें अचानक भागने लगी। जिससे भगदड़ मच गई। कई गाडि़यों और रिक्शों को तोड़ डाला था।

सुषमा, हाउसवाइफ, डीडी पुरम