-वेडनसडे से स्टार्ट होने शुरू वाली पहले कटऑफ की काउंसलिंग तीन दिन तक चलेगी

>BAREILLY

बरेली कॉलेज में वेडनसडे से स्टार्ट होने वाली काउंसलिंग के लिए कॉलेज मैनेजमेंट ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। काउंसलिंग में शामिल होने वाले किस स्टूडेंट्स को कॉलेज कब आना है, कैंडिडेट्स को क्या-क्या डॉक्यमेंट्स लाने है, आदि जानकारी उन्हें एसएमएस के जरिए दे दी गई है। कॉलेज में पहली कटऑफ की काउंसलिंग तीन दिन तक चलेगी।

15 तक चलेगी काउंसलिंग

डीएसडब्ल्यू डॉ। पीके अग्रवाल ने बताया पहली कटऑफ की काउंसलिंग 13 जुलाई से स्टार्ट होगी। जो 15 जुलाई तक चलेगी। पहले दिन 570 कैंडिडेट्स काउंसलिंग के लिए बनाए गए सेंटर्स पर रिपोर्टिग करेंगे। उन्होंने बताया बीएससी मैथ्स के कैंडिडेट्स के लिए केमिस्ट्री डिपार्टमेंट, बीएससी बायो के लिए बॉटनी डिपार्टमेंट, बीए के लिए मिलिट्री साइंस डिपार्टमेंट, बीकॉम के लिए कॉमर्स ब्लॉक, बीकॉम ऑनर्स के कैंडिडेट्स के लिए सेमिनार हॉल सेंटर बनाए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा फिक्स डेट पर कैंडिडेट्स काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लेते हैं, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा। उनके स्थान पर वेटिंग लिस्ट के कैंडिडेट्स का एडमिशन कर ि1लया जाएगा।

आज जारी होगी कटऑफ

साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय ट्यूजडे को अपनी कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। शशिबाला राठी ने बताया कि मेरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। जो कैंडिडेट अपनी कटऑफ देखना चाहते हैं। वह कॉलेज कैंपस आ सकते हैं।

डेट-रैंक-मेरिट(प्रतिशत में)

ीएससी मैथ्स

13 जुलाई-001-108-99.00-90.84

14 जुलाई-109-216-90.74-89.00

15 जुलाई-217-308-88.95-87.21

ीएससी बायो

13 जुलाई-001-092-97.17-86.35

14 जुलाई-093-187-86.19-83.31

15 जुलाई-188-252-83.30-82.11

बीए

13 जुलाई-001-220-93.50-82.26

14 जुलाई-221-428-82.19-78.71

15 जुलाई-429-647-78.62-56.58

बीकॉम

13 जुलाई-001-120-104.54-87.09

14 जुलाई-121-241-86.98-83.67

15 जुलाई-242-366-83.62-81.48

बीकॉम ऑनर्स

14 जुलाई-001-030-104.54-91.32

15 जुलाई-031-057-90.92-86.89

ये दस्तावेज लेकर आएं

-हाई स्कूल की मार्कशीट

-इंटर की मार्कशीट

-मूल निवास प्रमाण पत्र

-जाति प्रमाण पत्र

-आय प्रमाण पत्र

-ऑन लाइन भरे गए फार्म की कॉपी