-छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल से की शिकायत

-बेरली कॉलेज प्रशासन ने खड़े किए हाथ

BAREILLY बीसीबी का सर्वर फ्राइडे को धोखा दे गया, जिस कारण स्टूडेंट्स को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। सैकड़ों स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं कर सके। स्टूडेंट्स ने अपनी समस्या जब कॉलेज मैनेजमेंट के सामने रखी, तो उसने हाथ खड़े कर दिए। नतीजन कुछ स्टूडेंट्स को लाइन में लगकर फीस जमा करनी पड़ी।

प्रिंसिपल ने िदया आश्वासन

कॉलेज मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को फीस जमा करने के लिए तीन ऑप्शन दिए हैं। स्टूडेंट्स नेट बैंकिंग, एटीएम और चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। फ्राइडे को बीसीबी का सर्वर डाउन हो गया। इस कारण सैकड़ों स्टूडेंट्स फीस जमा नहीं कर पाए। करीब दो घंटे इंतजार करने के बाद भी जब सर्वर नहीं चला, तो स्टूडेंट्स का धैर्य जवाब दे गया। उन्हें एडमिशन निरस्त होने की चिंता सताने लगी। स्टूडेंट्स ने एबीवीपी के पदाधिकारियों को अपनी समस्या बताई। तो एबीवीपी जिला संयोजक अवनीश चौबे और विभाग संयोजक अजीत पटेल और गौरव यादव ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने प्रिंसिपल के सामने स्टूडेंट्स की समस्याएं रखीं। प्रिंसिपल ने कहा कि दोपहर तीन बजे के बाद उनकी समस्याओं को दूर करा दिया जाएगा। लेकिन जब उनकी समस्या दूर नहीं हुई, तो स्टूडेंट्स ने लाइन में लगकर फीस जमा की।