-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए इकलौते वेंटीलेटर की शासन से मंजूरी

- ओटी में लगा डिफिब्रिलेटर, दिल के गंभीर मरीजों की बचेगी जान

BAREILLY: नए साल के आगाज से पहले ही बरेली के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी सौगात दे दी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के मरीजों के लिए पहली बार वेंटीलेटर और डिफिब्रिलेटर की सुविधा शुरू हो रही है। यह दोनों ही मशीनें क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीज के इलाज में लाइफ सपोर्टिग सिस्टम का अहम हिस्सा हैं। शासन ने जहां डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की नई ओटी के लिए पहले वेंटीलेटर की मांग को मंजूरी दे दी है। वहीं करीब सवा लाख की लागत वाली डिफिब्रिलेटर मशीन मंडे को हॉस्पिटल पहुंच गई है। जिसे ओटी में इंस्टॉल किया जाना है। इससे पहले डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में न तो वेंटीलेटर और न ही डिफिब्रिलेटर मशीन की सुविधा मरीजों के लिए मुहैया थी।

यूपीएचएससपी की पहल

यूपी हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट के तहत डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में दोनों ही मशीनों के लिए हरी झंडी मिली है। कुछ हफ्ते पहले ही यूपीएचएसएसपी की तीन सदस्यीय टीम ने हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन किया था। जिसमें गंभीर हालत वाले मरीजों के लिए लाइफ सपोर्टिग मशीनों की जरूरत देखी गई थी। वेंटीलेटर जहां मरीज के फेफड़ों को जिंदा रखता है, जिससे मरीज के शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बरकरार रहती है। वहीं डिफिब्रिलेटर दिल के मरीजों के इलाज में यूज होने वाली अहम मशीन है। जिसका इस्तेमाल दिल की धड़कन रूक जाने पर मरीज को सीने में इलेक्ट्रिक शॉक देने के लिए होता है। सीएमएस डॉ। केएस गुप्ता ने बताया कि 31 दिसम्बर से पहले ही वेंटीलेटर भी ओटी में लग जाएगा।