- एनईआर के जेनरेटर रूम में ताले में बंद था माल, छापा पड़ने पर भागे अवैध वेंडर्स

BAREILLY: जंक्शन पर मुसाफिरों को अनअप्रूव्ड और लोकल पानी पिलाने का खेल धड़ल्ले से जारी है। वॉटर वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल होने और रेलनीर की बिक्री एक बार फिर से शुरू होने के बावजूद अवैध वेंडर्स जंक्शन पर बेखौफ अनअप्रूव्ड पानी मुसाफिरों को बेच उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रहे। हैरत यह है कि अवैध वेंडर्स अपने इस गोरखधंधे में रेलवे के संसाधनों और जिम्मेदारों का ही बखूबी इस्तेमाल कर रहे। सैटरडे को रेलवे अधिकारियों की ओर से छापा अभियान में जंक्शन के प्लेटफॉर्म 5 व 6 से अनअप्रूव्ड पानी और डुप्लीकेट कोल्डड्रिंक का जखीरा ही बरामद किया। एनईआर के इन प्लेटफॉर्म में जेनरेटर रूम के अंदर यह अवैध स्टॉक छुपाकर रखा गया था।

ताला तुड़वाकर जब्त किया सामान

जंक्शन पर अवैध वेंडर्स के अनअप्रूव्ड पानी और कोल्डड्रिंक धड़ल्ले से बेचने की जानकारी पर सैटरडे सुबह 11 बजे सीआईटी मो। बिलाल, सीएमआई संजीव दुबे और स्टेशन सुपरिटेंडेंट सुरेश चंद्र शर्मा की अगुवाई में छापा अभियान चलाया गया। अभियान शुरू होते ही अवैध वेंडर्स भाग खड़े हुए। एनईआर के हिस्से में चल रहे निर्माण कार्य वाले एरिया में अवैध वेंडर्स ने अपना सामान छुपा कर रखा था। वहीं एनईआर के जेनरेटर रूम के अंदर भी काफी सामान छुपाया था। जेनरेटर रूम का ताला तोड़कर टीम ने अनअप्रूव्ड पानी का बड़ा स्टॉक जब्त किया। सामान में नीर व कैम्पबेल पानी की 43 पेटी, 10 बाल्टी पानी की बोतलें, 15 अन्य अनअप्रूव्ड ब्रांड की बोतलें, 32 बोतल लोकल मैंगो ब्रांड की, 31 बोतलें लोकल कोल्ड ड्रिंक और चाय-समोसा बनाने के बर्तन जब्त किए।