-कोतवाली पुलिस ने गंगापुर से वैन में 450 लीटर कच्ची शराब की बरामद

-केमिकल के गैलन में भरकर ले जा रहे थे, तीन गिरफ्तार, दो फरार

BAREILLY: कोतवाली थाना पुलिस ने मारुती वैन से गैलन में भरी 450 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कच्ची शराब को रामगंगा से लाकर गंगापुर और कटीकुंइयां में सप्लाई किया जा रहा था। रासायनिक कंपनी के लेवल लगे गैलन में शराब को इसलिए भरा गया था ताकि पुलिस को लगे कि उसमें केमिकल जा रहा है। पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मौके से फरार हो गया और एक का नाम सामने आया है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

एक चक्कर के मिलते थे 5 हजार रुपए

पुलिस गिरफ्त में आए शराब तस्करों की पहचान गंगापुर निवासी कलुआ लोधी, बररू लोधी, और करगैना निवासी दीपक सक्सेना के रूप में हुई है। वहीं मौके से फरार होने वाले की पहचान गंगापुर निवासी कल्लू के रूप में हुई है। इसके अलावा दीपक उर्फ विपिन शुक्ला का नाम भी सामने आया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कल्लू शराब का मेन सप्लायर है। दीपक सक्सेना की वेन है और उसे रामगंगा से गंगापुर तक कच्ची शराब लाने पर एक बार में 5 हजार रुपए मिलते थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि वह रोजाना एक चक्कर भी लगाता होगा तो उसकी महीने की कमाई 1 लाख 50 हजार रुपए होगी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पॉलीथिन से शराब को पॉलीथिन में करके बेचा जाता था। इसके अलावा 20 रुपए में एक गिलास कच्ची शराब पिलाई जाती है।