- बसंत पंचमी पर सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव

- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए गुरुकुल पद्धति पर डाला प्रकाश

BAREILLY :

श्री त्रिवटीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय में बंसत पंचमी पर गुरु-शिष्य परंपरा के दर्शन हुए। इस मौके पर सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 80 बटुकों ने दीक्षामंत्र ग्रहण किया। इस मौके पर वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति देकर गुरुकुल पद्धति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य वंशीधर पांडेय, आचार्य महेश शर्मा, ब्रजेश पनेरू, आदेश शर्मा, सौरभ उपाध्याय, निधि, प्रशांत कुमार, संजय, मालती देवी, शिवओम आदि मौजूद रहे।

----------------------------------

हिन्दू शक्तिदल ने बांटे कपड़े

बसंत पंचमी के अवसर पर हिन्दू शक्तिदल ने संडे को अनाथालय में बच्चों को बैग, खाना और कपड़ें बांटे। हिन्दू शक्तिदल के जिलाध्यक्ष रजत कश्यप, बिहारीपुर चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह, तरुण सूरी, विनोद मिश्रा, संजीव कश्यप, विक्की कश्यप और पि्रंस खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

=================

सिद्धियोग शक्ति दरबार में मंत्र जाप

सिद्धियोग शक्ति दरबार में दोपहर को 12 बजे मंत्रजाप से मां सरस्वती की पूजा से बंसत पंचमी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस इसके बाद गोविंद जी ने ध्यान कराया। इस मौके पर राघवेन्द्र अग्रवाल, रिचा मेहरोत्रा, आशा अग्रवाल, देवेश मिश्रा और अभिनव शर्मा आदि मौजूद रहे।

==================

शहीद चौक पर कार्यक्रम

हिन्दू जागरण मंच ने शहीद चौक पर बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें हिन्दू जागरण मंच के महानगर उपाध्यक्ष विशाल जौहरी, महानगर अध्यक्ष नितेश कपूर, दुर्गेश गुप्ता, अंकुश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, संजीव कुमार और अतुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

====================

चित्रगुप्त चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया संास्कृतिक कार्यक्रम

चित्रगुप्त चैरिटेबल ट्रस्ट ने बंसत पंचमी के अवसर पर संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कई सांस्कृति कार्यक्रम हुए। जिसमें शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार, पार्षद सतीश कातिब, शिव कुमार, अविनाश चन्द्र और पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

---------------------

हवन पूजन कर किया भंडारा

कलाकार वेलफेयर सोसायटी ने चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नारायण धाम नव दुर्गा सांई मंदिर आरपीएफ लाईन मंदिर में महायज्ञ तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया। उसके बाद भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोसायटी के संस्थापक अमरीश कठेरिया ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन ही 2015 में कलाकार वेलफेयर सोसायटी की स्थापना की गई थी। भजन कीर्तन में सहारनपुर, बदायूं, मुरादाबाद और रुद्रपुर से कलाकार आए थे। इस मौके पर ज्योति लाल, मनोज भारती, अमरीश कठेरिया, अंकुर सक्सेना, कैप्टन मोहर सिंह, पंकज धीर, नरेन्द्र, रेनू शर्मा, संजीव सक्सेना और लता सक्सेना आदि मौजूद रहीं।