-बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट

- पांच में प्रिया व आठवीं में तेजी ने किया टॉप

VARANASI

बेसिक स्कूल्स में रिजल्ट व रिपोर्ट कार्ड डिस्ट्रिब्यूट होने के बाद डिपार्टमेंट ने सोमवार को टॉपर्स की लिस्ट जारी की। कक्षा पांच में प्रिया पटेल व कक्षा आठ में तेजी पटेल ने डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया है। टॉपर्स बनने वाली कक्षा पांच व आठ दोनों में ग‌र्ल्स का दबदबा है। कक्षा पांच के टॉप-टेन में नौ व आठ में सात ग‌र्ल्स शामिल हैं। दोनों ही छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं।

करन ब्वॉयज में टॉपर

बीएसए बृजभूषण चौधरी ने बताया कि अराजीलाइन ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल, भतसार की प्रिया को (973/1000) 97.30 परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं। इसी प्रकार कक्षा आठ में पिण्डरा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पिण्डराई की तेजी ने (1055/1100) 95.91 परसेंट हासिल कर अव्वल रहीं है। वहीं कक्षा पांच में प्राइमरी स्कूल, नवापुरा की शिवानी जायसवाल ने (947/1000) 94.70 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर दूसरे नंबर पर रहीं। इसी क्लास में प्राइमरी स्कूल, कोरौती के करन यादव (945/1000) 94.50 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। ब्वायज में करन पूरे डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया है। कक्षा आठ में जूनियर हाईस्कूल, केशरीपुर के विजय ने (1035/1100) 94.09 परसेंट मा‌र्क्स हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे। वहीं केशरीपुर के ही दीपक कुमार पटेल व सेवापुरी ब्लॉक की कालिकाधाम की दीप्ति सिंह को संयुक्त रूप से डिस्ट्रिक्ट में तीसरा स्थान मिला है। कक्षा आठ में दोनों को समान रूप (1032/1100) 93.82 परसेंट मा‌र्क्स मिले हैं।