साड़ी के लिए ब्लाउज़ का सेलेक्शन कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है, जैसे आपकी साड़ी की डिज़ाइन, आपका बॉडी शेप, शोल्डर्स, आम्र्स, बस्ट और सबसे इम्पॉर्र्टेंट है आपका कम्फर्ट लेवेल. यहां है कुछ गाइडलाइन्स जिनसे आप आपने बॉडी शेप के मुताबिक सही नेकशेप, स्लीव्स और कॉलर के बारे में इन्फॉर्मेशन ले सकती हैं...

For skinny builtDesigner blouse

अगर आपकी बॉडी स्लिम-ट्रिम है तो आप ब्लाउज़ के डिफरेंट मॉडर्न स्टाइल ट्राई करें. आपकी आम्र्स और शोल्डर्स टोन्ड हैं तो आप बिना किसी हेज़ीटेशन के हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं. आप पर स्लीवलेस ब्लाउज भी सूट करेंगे. सोबर और डिफरेंट लुक के लिए आप कॉलर वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं. अगर अपनी स्लिम आम्र्स को थोड़ा वॉल्यूम देना चाहती हैं तो पफी स्लीव्स का ब्लाउज जरूर ट्राई करके देखें. इस तरह की स्लीव्स सिल्क या कांजीवरम साड़ी पर ज़्यादा सूट करती हैं.

For medium built

अगर आप इस कैटेगरी में आती हैं तो आप पर शॉर्ट स्लीव्ड ब्लाउज़, बैकलेस, डीप नेक और डिफरेंट कट्स के नेक डिजाइन सूट करेंगे. अगर आपका टोरसो रीजन स्लिम और एथलेटिक है तो नूडल-स्ट्रैप ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं.

For heavy built

अगर आपकी आम्र्स हैवी हैं तो स्लीवलेस और पफी स्लीव्स अवॉइड करें. आप थ्री-फोर्थ या फुल स्लीव्स ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. फुल स्लीव्स या थ्री-फोर्थ स्लीव्स के लिए ट्रांसपैरेंट या सेमी ट्रांसपैरेंट स्लीव्स इन हैं. नेक की डिजाइन्स में बोट नेक, वी-नेक आपके लिए सूटेबल हैं. आप डिफरेंट चोली-स्टाइल ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती हैं. थोड़ा स्लिम लुक के लिए वी नेक के अलावा अगर आप कम्फर्टेबल हैं तो वाइड-नेक ब्लाउज़ भी बढिय़ा ऑप्शन है.

Designer blousePick the right neckline

ब्लाउज में नेकलाइन का रोल भी काफी इम्पॉर्र्टेंट है. अगर ब्लाउज की नेकलाइन की डिजाइन सिलेक्ट करने में आपको कुछ कंफ्यूज़न हो रहा है तो डिफरेंट बॉडी स्ट्रक्चर के मुताबिक दिए गए ये ऑप्शंस चूज़ कर सकती हैं.

  • अगर आपकी गर्दन छोटी और थोड़ी मोटी है तो वी-नेक या यू-नेक ब्लाउज़ पहनें, ये आपकी गर्दन को लम्बा दिखाएंगे. अगर आपकी चिन डबल है तो भी वी-नेक ब्लाउज़ आपके लिए सूटेबल हैं.
  • अगर आपकी नेक लम्बी-पतली है तो आप हाई-कॉलर ब्लाउज़ पहनें. वी-नेक ब्लाउज बिल्कुल अवॉइड करें.
  • अगर आपकी लम्बाई ज़्यादा है तो आपको सर्कल या स्क्वैयर शेप नेक वाले ब्लाउज़ पहनने चाहिए.
  • अगर आपकी हाइट कम है तो आप पर ओवल या रेक्टेंगल नेक ब्लाउज़ सूट करेंगे.