कानपुर (हिटलिस्ट)। 'आपकी पहली मूवी तय करती है कि आप कितने अच्छे या बुरे परफॉर्मर हैं', यह कहना है एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का, जिन्होंने लव सोनिया मूवी में एक 'डी-ग्लैम' रोल के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह बाटला हाउस जैसी बड़ी मूवी मिलने का क्रेडिट तबरेज नूरानी की इस मूवी को देती हैं। मृणाल का कहना है, 'निखिल (आडवाणी, डायरेक्टर) ने यह मूवी 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2018' में देखी थी और उन्हें मेरा काम बहुत पसंद आया था। ऐसे ही यह मूवी मुझे मिली। कॉमर्शियल सक्सेस ही अच्छी मूवी का अकेला साइन नहीं है।'

'अगर सिर्फ एक हाउसवाइफ का रोल होता तो कभी न करती'

इस एक्टे्रस ने यह भी बताया कि बाटला हाउस मूवी में वह सिर्फ जॉन की लव इंटरेस्ट का रोल नहीं कर रही हैं बल्कि वह इसमें एक जर्नलिस्ट और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव की वाइफ शोभना यादव के राल में हैं। उन्होंने बताया, 'अगर वह सिर्फ एक हाउसवाइफ होती तो मैं यह रोल न करती। वह एक क्राइम जर्नलिस्ट है जो उस खबर को रिपोर्ट करती है जिसमें उसके हसबैंड को हत्यारा समझा जा रहा है। जब मैं शोभना यादव जी से मिली थी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे देखकर उन्हें अपनी याद आती है।'

बॉलीवुड की यंग जेनेरेशन जिम में वक्त बिताने में यकीन नहीं रखती

अपना टाइम आने का इंतजार

इस एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी आखिरी मूवी सुपर 30 और अपकमिंग मूवी बाटला हाउस मेल लीड पर बेस्ड हैं। उनका कहना है कि हिंदी मूवीज का डिजाइन बदल रहा है, इसकी वजह बताते हुए वह कहती हैं, 'मैं पंकज त्रिपाठी को बहुत पसंद करती हूं। मूवीज में उनके कितने भी सीन हों पर वह अलग ही नजर आते हैं। यही एक ग्रेट एक्टर की पहचान है। मुझे हीरोइन-ड्रिवेन मूवीज मिलने में अभी वक्त लगेगा। प्रियंका चोपड़ा को देख लीजिए, उन्हें फैशन मिलने में कितना वक्त लग गया था या दीपिका पादुकोण की पीकू और कॉकटेल का ही एग्जाम्पल ले लें। मेरे करियर की शुरुआत ही हुई है अभी। हर मौका मेरे लिए गोल्डन अपॉच्र्युनिटी है।'

mohar.basu@mid-day.com

मृणाल पर चला 'जॉन का जादू!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk