इंग्लैंड (रायटर्स)। गेंद को पार्क के बाहर छक्का मारना हर बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन ब्रिटिश क्रिकेटर आसिफ अली को छक्का मारना उनको ही भारी पड़ गया। पिछले हफ्ते एक घरेलू मैच में आसिफ ने इतना लंबा छक्का मारा कि पार्किंग में खड़ी अपनी ही कार का शीशा चकनाचूर कर दिया। वेस्ट यॉर्कशायर में संडे लीग एक्शन में सोवरबी सेंट पीटर्स के खिलाफ इलिंगवर्थ सेंट मैरी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए, अली ने लेग साइड की तरफ एक बड़ा सिक्स लगाया।

सिर पकड़कर बैठ गया बल्लेबाज
गेंद जब हवा में उड़ती हुई बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी तो बल्लेबाज काफी खुश था। मगर खुद की कार की विंडशील्ड से गेंद टकराते हुए देखकर उनकी खुशी निराशा में बदल गई और वह अपने हाथों में सिर रखकर घुटनों के बल बैठ गए। अली ने आईटीवी न्यूज को बताया, "जब गेंद मेरी कार की ओर जा रही थी, (मैंने कहा) अरे नहीं, नहीं, नहीं - क्या हो रहा है?" "यह सीधे स्क्रीन पर गिरी, मैं चौंक गया था।'

पैसे कमाने के लिए चलाते हैं टैक्सी
बल्लेबाज ने आगे कहा, "मैं इस क्लब के लिए लंबे समय से खेल रहा हूं लेकिन मैं अपनी कार यहां पार्किंग में कभी नहीं खड़ी की। यह हमेशा बाहर खड़ी रहती है।" क्लब के अध्यक्ष जेरेमी रोड्स कार की मरम्मत के लिए बल्लेबाजी को पैसे देने के लिए आगे आए। बता दें आसिफ अली इस कार का उपयोग टैक्सी चालक के रूप में जीविकोपार्जन के लिए भी करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk