नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना को लगता है कि टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा अगले 'एमएस धोनी' बन सकते हैं क्योंकि उनके नेतृत्व की क्षमता और ड्रेसिंग रूम पर पड़ने वाले प्रभाव हूबहू माही से मिलता है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को चार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताबों की ओर अग्रसर किया, इस प्रकार उन्हें लीग में सबसे सफल टीम बना दिया, और 2018 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे।

रोहित देते हैं सम्मान
रैना ने यह बात सुपर ओवर पाॅडकास्ट के दौरान कही। जिसे जेपी डुमिनी, जेमिमा रोड्रिग्स और पाॅडकास्टर लियाम फ्लिंट होस्ट कर रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना कहते हैं, 'मैंन उसे देखा, वह शांत है, वह सुनना पसंद करता है, वह खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देना पसंद करता है और उसके शीर्ष पर, वह सामने से नेतृत्व करना पसंद करता है। जब कप्तान सामने से नेतृत्व करता है और उसी समय सम्मान देता है। तब ड्रेसिंग रूम का माहौल अलग होता है। आप जानते हैं कि आपके पास यह सब है।'

हिटमैन सुनते हैं सभी की
रोहित की तारीफ करते हुए रैना ने आगे बताया, 'मैंने उसके नीचे खेला है जब हमने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था। मैंने देखा है कि वह कैसे आत्मविश्वास देता है। शार्दुल (ठाकुर), वाशिंगटन सुंदर और (युजवेंद्र) चहल जैसे युवा खिलाड़ी को उसने भरोसा दिया। मुझे लगता है कि जब आप किसी खिलाड़ी की आभा का आनंद लेते हैं, तो आप सकारात्मक रहना पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि वह अच्छा है। वह एम.एस. के बाद सबसे शीर्ष में से एक है। धोनी, जो शानदार थे। उन्होंने एमएस की तुलना में अधिक (आईपीएल) ट्रॉफी जीती है, लेकिन मैं कहूंगा कि वे दोनों बहुत समान हैं। एक कप्तान के रूप में, दोनों सुनना पसंद करते हैं। "जब आपका कप्तान सुन रहा होता है, तो आप बहुत सारी समस्याओं को हल कर सकते हैं, आप खिलाड़ियों की मानसिक समस्याओं को हल कर सकते हैं। इसलिए मेरी किताब में, वे दोनों अद्भुत हैं।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk