RANCHI:रांची जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित आरोही एलीवेटर्स कप के फाइनल में बीएयू ब्लास्टर ने बड़ाईक क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर अगले साल के लिए ए डिवीजन में पात्रता हासिल कर ली। चैंपियन टीम की तरफ से पंकज यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और बीबी सिंह ने खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। मौके पर सचिव मो वसीम, शैलेंद्र कुमार, मौ उज्जैर, मन्नान सिद्दिकी, मुक्तेश सिंह, मुजफ्फर अली, अशोक कुमार, मो फैयाज, रणविजय सिंह, शाहिद मिर्जा मौजूद थे।

रांची अंडर क्ब् क्रिकेट टीम सेलेक्ट

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाली अंडर-क्ब् क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रांची जिला टीम सेलेक्ट कर ली गई है। इसमें सचिन तिवारी(कैप्टन), सरमन अनिरूद्ध, सूरज देव सिंह, शिखर मोहन, सुशांत कुमार, एहसान जावेद, हेमांग पोद्दार, शशि राज, नवाजुर रहमान, ऋषि पराशर, जयेश कुमार, देवांश पोद्दार, शिशिर मुंडा, संजय यादव शामिल हैं। स्टैंड बाई में युवराज, प्रिंस कुमार, युवराज सिंह, प्रथम सिन्हा, शिवांश, मनोज मिश्रा, वेदांत सोलंकी, अंशु राज, हर्ष राज व हिमांशु कुमार शामिल हैं।

सिविल सर्जन ने किया सदर अस्पताल का इंस्पेक्शन

रांची के सिविल सर्जन डॉ। शिवशंकर हरिजन ने सोमवार को सदर हास्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी विंग का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने नई बिल्डिंग में पावर कनेक्शन दुरुस्त करने का निर्देश दिया। हालांकि बिल्डिंग में पावर कनेक्शन की पूरी व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है। लेकिन बिल्डिंग में नया जेनरेटर इंस्टाल किया जा रहा है। ऐसे में उसके कनेक्शन को लेकर नई वायरिंग की जा रही है। मौके पर डीएस डॉ। विजय कुमार सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।