- हानीकारक धुएं के विरोध कर रहे स्टूडेंट्स

- सीएम को ज्ञापन भेज फैक्ट्री बंद कराने की मांग की

LUCKNOW : चिनहट स्थित बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने कैम्पस के पास स्थित एक फैक्ट्री से निकलने वाले हानिकारक धुएं के विरोध में जमकर विरोध प्रदशर्न किया। गुरुवार को यूनिवर्सिटी के पास में स्थित जुगल किशोर अलाइंस के नाम से एक फैक्ट्री है। जिससे हर रोज भारी मात्रा में हानिकारक धुआं निकलता है। जिसे कैम्पस व आसपास के रहने वाले लोगों को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। स्टूडेंट्स का कहना है कि धुएं के कारण कैंपस में बने हॉस्टल में रहनादूभर हो गया है। इससे तंग आकर छात्रों ने बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर चिनहट थाने के एसओ सीओ को ज्ञापन देने के धरना समाप्त हुआ। हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स अनुराग ने बताया कि यह फैक्ट्री कॉलेज से डेड़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। एक नवंबर को मुख्यमंत्री, पर्यावरण बोर्ड, प्रमुख सचिव समेत संबंध कई विभागों को एक पत्र भेजा गया था। जिसमें तीन दिन के अंदर इस समस्या का हल कराने के लिए कहा गया। बीस दिन गुजरने के बाद भी सरकार और विभागों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए तंग आकर छात्रों को यह कदम उठाना पड़ा।