कानपुर। मौजूदा बिग बैश लीग सीजन में रविवार को दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेरेन लेहमन के लिए कभी नहीं भूलने वाला है। लेहमन मैदान पर खेल तो नहीं रहे थे मगर कमेंट्री करते वक्त उन्हें ऐसी फीलिंग आई मानों उन्होंने जग जीत लिया। दरअसल रविवार को एडीलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच एक मुकाबला खेला गया जिसमें एडीलेड की तरफ से बैटिंग करने आए लेहमन के बेटे जैक। एडीलेड की पारी का 19वां ओवर चल रहा था तभी जैक क्रीज पर उतरे। बेटे को मैदान पर उतरते देख लेहमन ने अपनी आंखे बंद कर लीं।

बेटे ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
लेहमन के लिए वो वक्त काफी भावुक था। मगर जैक ने अपने पिता को निराश नहीं किया। जैक ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। लेहमन के साथ कमेंट्री कर रहे गिलक्रिस्ट ने जब यह बात लेहमन को बताई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डैरेन काफी खुश हो गए और गिलक्रिस्ट तो ताली देने लगे।

टीम को मिली हार
जैक ने इस मैच में कुल दो गेंदे खेली जिसमें उन्होंने सात रन बनाए। जैक की इस छोटी पारी ने उनके पिता को काफी खुश कर दिया था। हालांकि उनकी यह खुशी तब दोगुनी हो जाती जब जैक की टीम जीत जाती। दरअसल एडीलेड स्ट्राइकर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेलबर्न ने पांच विकेट खोकर 19.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

जानें क्या होता है बाॅक्सिंग डे टेस्ट ?68 सालों से इसी मैदान पर खेला जाता है ये मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk