नई दिल्ली (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में खेले गए एक टी 20 मैच के ऑनलाइन होने के बाद पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी तब हुई जब मैच का ऑनलाइन लाइव प्रसारण श्रीलंका में किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी भनक तक नहीं लगी थी, अब जब मामला खुला तो बोर्ड एक्शन मोड में आ गया। साथ ही पंजाब पुलिस भी मैच का आयोजन करनवाने वालों को पकड़ रही है।

पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

मोहली के पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा कि पकड़े गए दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जुए का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच चल रही है, उन्होंने बताया कि शुक्रवार को, 'इंडियन एक्सप्रेस' ने रिपोर्ट दी थी कि 29 जून को सवारा गांव, जो राज्य की राजधानी से लगभग 16 किलोमीटर दूर था। वहां एक मैच खेला गया था। जिसे 'यूवा टी 20 लीग' के रूप में श्रीलंका के बादुल्ला शहर में प्रसारित किया गया था। यहां यूवा प्रांत क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस भी है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भी नहीं लगी भनक

बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख अजीत सिंह ने शनिवार को कहा कि बोर्ड भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। सिंह ने आईएएनएस को बताया, "हम पुलिस के संपर्क में हैं और उनसे रिपोर्ट प्राप्त कर रहे हैं। हम केस को लेकर लगातार अपडेट कर रहे हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट में शामिल होने से पहले ही इनकार कर दिया है।" श्रीलंका क्रिकेट यह घोषणा करना चाहता है कि न तो एसएलसी और न ही इसके सहयोगियों को कोई ज्ञान या किसी काल्पनिक टूर्नामेंट के साथ कोई भागीदारी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk