अहमदाबाद (पीटीआई)। गुरुवार को बीसीसीआई अपनी 89वीं एनुअल जनरल मीटिंग करने जा रहा है। इस मीटिंग में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है। इसमें आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी को शामिल करने, भारत में वैश्विक आयोजनों के लिए आईसीसी द्वारा मांगे जाने वाले विवादास्पद कर छूट पर चर्चा और विभिन्न क्रिकेट समितियों का गठन एजेंडा शामिल है। इसके साथ ही राजीव शुक्ला बीसीसीआई के नए उपाध्यक्ष भी बनने जा रहे हैं। जिन्हें सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद आधिकारिक रूप से शामिल किया जाएगा। बृजेश पटेल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख फिलहाल बने रहेंगे।

दो नई आईपीएल टीमों पर फैसला
आईपीएल में अगले सीजन से दो नई टीमों को शामिल करने पर विचार हो रहा है। अभी तक 8 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं मगर अब इन्हें बढ़ाकर 10 किया जाना है। हालांकि यह 2021 सीजन से होगा या 2022 से, यह कंफर्म नहीं। मगर टीमों को बढाने पर फैसला होना है।

विश्व टी 20 के लिए कर छूट
बीसीसीआई के पास आईसीसी की पूर्ण आश्वासन देने की समय सीमा को पूरा करने के लिए केवल एक सप्ताह शेष है कि वैश्विक निकाय को अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड टी 20 आयोजित करने के लिए पूरी कर छूट मिलेगी या फिर इसे यूएई में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। हालांकि पहले के वैश्विक आयोजनों के दौरान छूट की पूर्व स्थिति रही है, वर्तमान कर कानून एक खेल आयोजन के लिए छूट की अनुमति नहीं देंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मुद्दे पर बीसीसीआई का रुख क्या होगा।

ओलंपिक में क्रिकेट
यदि बीसीसीआई 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट का समर्थन करता है, तो यह एक राष्ट्रीय खेल महासंघ होने का मतलब है कि लगातार सरकारी हस्तक्षेपों के साथ खेल मंत्रालय के दायरे में आने के कारण अपनी स्वायत्तता खो सकता है।

विभिन्न क्रिकेट समितियाँ
BCCI ने सबसे लंबे समय तक महत्वपूर्ण क्रिकेट उप समितियों का गठन नहीं किया है। यह समझा जाता है कि एक नई क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) बनाई जाएगी जो तीन नए चयनकर्ताओं के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार करेगी। साथ ही विभिन्न क्रिकेट समितियों जैसे अंपायरिंग समिति और तकनीकी समिति का भी गठन होने की संभावना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk